MI vs PBKS: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का रोमांच थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्लेऑफ में पहुंचते ही टॉप टीमों पर जीत का ग्रहण लगा. जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाली आरसीबी भी शामिल है. टॉप-2 में पहुंचने की जंग जारी है, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टॉप-3 टीमें हार की बेड़ियों में जकड़ी हुई नजर आई. अब बारी मुंबई इंडियंस की है, जो पंजाब किंग्स को जयपुर में कुछ घंटो में टक्कर देने उतरेगी. लेकिन नंबर गेम ऐसा चल रहा है जो मुंबई के लिए रेड अलर्ट से कम नहीं है.
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बिगड़े हाल
आईपीएल 2025 में चार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. जिसमें आरसीबी, गुजरात, पंजाब और मुंबई शामिल थी. प्लेऑफ में पहुंचने के बाद तीन टीमों का हाल-बेहाल हो चुका है, जिसके चलते अब फोकस मुंबई पर है. आरसीबी, गुजरात और पंजाब की टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद एक-एक हार का मुंह देख चुकी हैं. पंजाब किंग्स और मुंबई की टीमें अब अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी.
आरसीबी हुई ढेर
आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम तेजी से प्लेऑफ की तरफ बढ़ती नजर आई. लेकिन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद टीम को 13वें मुकाबले में हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस की भी हालत पतली दिखी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने जाते-जाते धूल चटा दी, इसके बाद सीएसके ने टीम को मात देकर टॉप-2 का खेल बिगाड़ दिया.
ये भी पढे़ं… एक शतक के बाद बत्ती गुल… पृथ्वी शॉ की तरह डूब रहा इस ऑलराउंडर का करियर, IPL में भी गुमनाम
पंजाब को भी मिल चुी हार
प्लेऑफ के बाद पंजाब किंग्स की टीम भी हार का सामना कर चुकी है. 13वें मुकाबले में पंजाब की टीम दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर देने उतरी थी. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. अब अय्यर एंड कंपनी मुंबई के खिलाफ मुकाबले को जीतकर टॉप-2 की रेस में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. मुंबई भी इसी फिराक में होगी जिसने पिछले मैच में दिल्ली को बुरी तरह रौंदा था.
Bombay HC, local courts and banks in Mumbai, Nagpur get bomb threat mails, turn out to be hoax
Speaking about the incident in Andheri, advocate Ali Kaashif Khan said that he had come for a hearing…

