rcb playoff ticket almost confirmed after beating csk in Chinnaswamy mhatre jadeja virat kohli ms dhoni | IPL 2025: म्हात्रे-जडेजा की पारी बेकार… आखिरी गेंद पर CSK की हार, 2 रन से जीतकर टेबल टॉपर बनी RCB

admin

rcb playoff ticket almost confirmed after beating csk in Chinnaswamy mhatre jadeja virat kohli ms dhoni | IPL 2025: म्हात्रे-जडेजा की पारी बेकार... आखिरी गेंद पर CSK की हार, 2 रन से जीतकर टेबल टॉपर बनी RCB



RCB vs CSK IPL 2025 Match Result: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में 2 रन के करीबी अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही आरसीबी ने 16 अंक लेकर टेबल टॉप कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने का अपना रास्ता साफ कर लिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का टारगेट दिया. इसका पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 211 रन तक ही पहुंच सकी. CSK को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन एक ही रन बना. टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन में 9वीं हार है.
जीता हुआ मैच हारी CSK
214 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम एक समय पर आसानी से मैच जीतती नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. चेन्नई का स्कोर 16.2 ओवर में 172 रन था, लेकिन आयुष म्हात्रे का विकेट गिरते ही उनकी बैटिंग लड़खड़ा गई. एमएस धोनी भी 12 रन बनाकर चलते बने. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर शिवम दुबे ने चेन्नई की जीत की उम्मीदें जगाईं, जो एक नो बॉल थी. हालांकि, यश दयाल ने आखिरी तीन गेंदों पर कोई बड़ा शॉट नहीं लगने दिया और आरसीबी को जीत दिलाई. जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद रहे. आयुष म्हात्रे शतक से चूक गए. उन्होंने 94 रन की पारी खेली. लुंगी एनगीडी ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या, यश दयाल को एक-एक विकेट मिला.
शेफर्ड का तूफान
पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (62), जेकब बेथेल (55) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 53 ) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 213 रन का मजबूत स्कोर बनाया. आरसीबी की 97 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी के बाद रन गति धीमी पड़ गयी और 18 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया, लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. शेफर्ड ने खलील अहमद के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे. शेफर्ड का कहर यहीं नहीं थमा. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मथीशा पथिराना की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि आरसीबी को बड़े स्कोर तक भी पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में 21 रन पड़े.
कोहली-बेथल के शानदार अर्धशतक
शेफर्ड के तूफान से पहले विराट कोहली और जेकब बेथल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. विराट ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 62 रन ठोके. विराट ने अपना लगातार चौथा अर्धशतक बनाया और 2016 में अपने लगातार चार अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. बेथल ने 33 गेंदों पर 55 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल 17 और कप्तान रजत पाटीदार 11 रन बनाकर आउट हुए. जितेश शर्मा ने सात रन बनाए. मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि खलील अहमद को तीन ओवर में 65 रन लुटाए.
आरसीबी का प्लेऑफ का रास्ता साफ
आरसीबी ने इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर कब्जा जमा लिया है. उसके 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं. यहां से आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. बचे तीन मैचों में एक और जीत आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिला देगी. टॉप-4 में अन्य तीन टीमें क्रमशः मुंबई इंडियंस (14 अंक), गुजरात टाइटंस (14 अंक) और पंजाब किंग्स (13 अंक) हैं.



Source link