RCB vs RR: आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में मैच दर मैच बेमिसाल नजर आ रही है. सुपर संडे के रोमांच में आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम को 9 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में फिलिप साल्ट और विराट कोहली जैसे बड़े नाम चमके, लेकिन एक और बल्लेबाज ने ध्यान खींचा जिसने विराट कोहली वाला कारनामा कर दिखाया. ये कोई और नहीं बल्कि देवदत्त पडिक्कल थे जिन्होंने आरसीबी की जीत में बाजीगर के अंदाज में दिखे.
पडिक्कल ने खेली शानदार पारी
पडिक्कल आरसीबी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे. फिलिप साल्ट के बाद तीसरे नंबर पर उन्हें बैटिंग करने का मौका मिल गया. पडिक्कल ने विराट कोहली का साथ बखूबी निभाया और 28 गेंद में 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का देखने को मिला. इस पारी के साथ ही पडिक्कल ने आरसीबी के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
विराट के बाद किया ये कारनामा
पडिक्कल ने आरसीबी के लिए अपने 1000 रन पूरे किए. विराट कोहली के बाद पडिक्कल आरसीबी के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. आरसीबी के लिए इससे पहले भी पडिक्कल ने बहुमूल्य पारियां खेली हैं. राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की 9 विकेट से जीत में पडिक्कल ने बहुमूल्य भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें… RR vs RCB: जयपुर में आरसीबी की जय-जयकार… विराट-साल्ट ने मचाया हाहाकार, राजस्थान हुई फुस्स
विराट की मैच विनिंग पारी
आरसीबी की टीम ने राजस्थान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली के बल्ले से मैच विनिंग हाफ सेंचुरी देखने को मिली. कोहली ने 45 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके देखने को मिले. वहीं, फिलिप साल्ट ने 65 रन की पारी खेलकर जीत की नींव पहले ही रख दी थी. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप-3 में एंट्री कर चुकी है.
Canadian police charge man with ISIS conspiracy, hate crimes against Jews
NEWYou can now listen to Fox News articles! Canadian authorities charged a man who allegedly conspired with the…

