IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से अचानक उसका सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी जुड़ गया है, जो ट्रॉफी जिताने में माहिर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को यह क्रिकेटर पहली बार IPL की ट्रॉफी जिता सकता है. इस खिलाड़ी के अचानक जुड़ने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की ताकत दोगुनी हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह मैच विनर क्रिकेटर हार के जबड़े से भी जीत छीनने में माहिर है.
RCB के लिए बहुत बड़ी खबर
ट्रॉफी जिताने वाले मैच विनर खिलाड़ी जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे में शामिल हो गए हैं. जोश हेजलवुड आरसीबी के अंतिम लीग मैच से पहले आईपीएल 2025 में अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. IPL 2025 में आरसीबी के लिए 10 मैचों में 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले हेजलवुड 27 अप्रैल से मैदान से बाहर थे. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण आईपीएल को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था. इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे.
अचानक RCB से जुड़ा ये ट्रॉफी जिताने वाला क्रिकेटर
जोश हेजलवुड ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ब्रिसबेन में ट्रेनिंग सेशन में भी भाग लिया. इसके बाद वह अब आरसीबी टीम में वापस आ गए हैं. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच हारने के बाद टॉप-2 में जगह बनाने की उनकी कोशिशों को झटका लगा है. हेजलवुड की वापसी टीम के लिए सही समय पर हुई है.
RCB की ताकत हो गई दोगुनी
जोश हेजलवुड आईपीएल 2025 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. जोश हेजलवुड के 18 विकेट 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से आए हैं, जो पारी के सभी चरणों में उनके महत्व को दर्शाता है. आरसीबी के लिए उनके पीछे बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या हैं, जिन्होंने 15 विकेट और तेज गेंदबाज यश दयाल ने 10 विकेट लिए हैं. आरसीबी ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. वहीं, गेंदबाजी के मोर्चे पर हेजलवुड के शामिल होने से टीम का बैलेंस संतुलन हो गया है.