रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के मुताबिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम का विकेट आम विकेट की तरह नहीं है और उनके बल्लेबाजों को पिछले मैचों से सबक नहीं लेने के कारण अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वह अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से भी हार गई थी.
RCB के खेमे में हार के बाद मचा हाहाकार
जोश हेजलवुड ने मैच के बाद कहा, ‘यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के आम विकेट की तरह नहीं है. निश्चित तौर पर इसमें हमेशा उछाल रहता है, लेकिन अब इसमें कम विविधता देखने को मिल रही है.’ इससे पहले आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक भी यहां की पिच की आलोचना कर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने कहा, ‘यह हमारी घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है. शायद ऐसा इसलिए हुआ कि हमने पिछले दो मैच से जल्दी सबक नहीं सीखा और हमने जितना हो सकता था उतना अभ्यास भी नहीं किया. हम शुरुआती ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए.’
सुधार नहीं कर पाए
जोश हेजलवुड ने कहा, ‘पिछले दो मैच में हमारी गेंदबाजी पहले से बेहतर रही, लेकिन हम इतनी जल्दी सुधार नहीं कर पाए जितना हमें करना चाहिए था.’ पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने नेहल वढेरा की छोटे से लक्ष्य के सामने संयम के साथ बल्लेबाजी करने के लिए तारीफ की. नेहल वढेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली.
हरप्रीत बराड़ ने नेहल वढेरा की तारीफ की
हरप्रीत बराड़ ने कहा, ‘नेहल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वह पिछले 2-3 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में, जब हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती, तो उन्होंने नॉकआउट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. एक सीनियर के रूप में, मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.’
VSP Sets New Record in Single-Day Hot Metal Output
Visakhapatnam:The Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL) also known as Vizag Steel Plant (VSP) achieved its highest-ever single-day hot…

