PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier-1: 29 मई वो तारीख जब आईपीएल 2025 का एक फाइनलिस्ट भी तय हो जाएगा. टॉप-2 में फिनिश करने वाली आरसीबी और पंजाब की टीमों के बीच क्वालीफायर-1 में टक्कर मोहाली में होगी. लेकिन पीछे पलटकर देखें तो आरसीबी के लिए फाइनल का टिकट पक्का नजर आता है. यह हम नहीं बल्कि वो रिकॉर्ड साबित कर रहा है जो हम आपको बताने जा रहे हैं. आरसीबी का ये रिकॉर्ड निश्चित तौर पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए टेंशन बना होगा.
RCB ने रचा था इतिहास
आरसीबी की टीम टॉप-2 की रेस में बनी हुई थी. टीम ने करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. विराट कोहली और जितेश शर्मा की मैच विनिंग पारियों की बदौलत आरसीबी ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि इतिहास भी रच दिया. आरसीबी आईपीएल की ऐसी टीम बनी जिसने एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच घर के बाहर जीते. टीम ने 7 मुकाबले इस सीजन घर के बाहर जीते हैं.
पंजाब पर मंडराया खतरा
घर के बाहर आरसीबी ने इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. ऐसे में पंजाब के लिए क्वालीफायर-1 में अलर्ट रहना और भी जरूरी हो जाता है. आरसीबी का यह आंकड़ा पंजाब के लिए मुसीबत बन सकता है. घरेलू मैदान पर ही पंजाब पर हार का खतरा मंडराने लगा है. इससे पहले भी पंजाब आरसीबी के हाथों मोहाली के मैदान पर हार चुकी है. ऐसे में क्वालीफायर-1 में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ं… PBKS vs RCB: 18 को रौंदा और 20 को बदला… क्वालीफायर-1 से पहले जान लें ये नंबर गेम, फाइनल से कम नहीं होगी ये ‘महाजंग’
विराट पर होंगी नजरें
क्वालीफायर-1 में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. विराट ने न सिर्फ पंजाब के खिलाफ मुकाबलों में हल्ला बोला है बल्कि मोहाली के मैदान पर उन्होंने रनों की बारिश की है. 20 अप्रैल को विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली थी. उस दौरान कोहली ने 73 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया था. अब एक बार फिर क्वालीफायर-1 में कोहली पर फोकस रहेगा.