Health

rcb fan died at 28 due to heart attack after team victory know how heart reacts on strong emotions | RCB के जीतने की खुशी नहीं सह पाया 28 साल का फैन, हार्ट अटैक से हुई मौत, जानें स्ट्रीम इमोशन में हार्ट कैसे करता है रिएक्ट



3 मई 2025 का दिन आरसीबी के लिए ऐतिहासिक बन चुका है. इस टीम और विराट कोहली के फैंस पिछले 17  सालों से आईपीएल की ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे. इसकी खुशी लोगों के सोशल मीडिया स्टोरी पर देखी जा सकती है. लेकिन 28 साल के फैन को इस जीत का ऐसा सदमा लगा कि इससे उसे हार्ट अटैक आ गया और वक्त पर मौत हो गयी.
रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में आरसीबी द्वारा पीकेबीएस के खिलाफ ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के दौरान दोस्तों के साथ नाचते समय लड़का बेहोश होकर गिर गया था. जिसके बाद पास के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने डेड करार कर दिया. इसमें कोई शक नहीं कि दिल का स्ट्रेस में होना जानलेवा होता है, लेकिन खुशी में हार्ट अटैक आने की आखिर क्या वजह होती है. 
इसे भी पढ़ें- दिल के लिए 5 बेस्ट कुकिंग ऑयल, नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक, दूर रहेंगी बीमारियां
दिल और इमोशन का कनेक्शन
दिल इमोशन नहीं होता है, लेकिन ये इमोशन पर रिएक्ट करता है. इसलिए ज्यादा खुशी, गुस्सा या दुख से दिल को सदमा लग जाता है. गंभीर मामलों में इससे हार्ट अटैक भी हो सकता है. अचानक या स्ट्रांग इमोशन नर्वस सिस्टम को एक्टिव कर देती हैं, जिससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं.
धमनियों में ऐंठन का खतरा
जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में प्रकाशित 2021 की एक स्टडी के अनुसार, स्ट्रांग इमोशन या मेंटल स्ट्रेस दिल की धमनियों में ऐंठन पैदा कर सकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
क्या खुशी के कारण हार्ट अटैक आ सकता है?
बहुत ज्यादा या अचानक होने वाली खुशी से भी दिल सदमे में जा सकता है. स्ट्रांग इमोशन ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम या हैप्पी हार्ट सिंड्रोम को ट्रिगर कर सकते हैं. इस कंडीशन में हार्ट की मसल्स कुछ समय के लिए इतनी कमजोर हो जाती है कि अचानक हार्ट अटैक होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top