नई दिल्ली: क्रिकेट जगत के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अगले साल वो आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में डिविलियर्स जैसे ही तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती है. ये खिलाड़ी डिविलियर्स की तरह ही खतरनाक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.
खतरनाक बल्लेबाज है ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) बहुत ही धमाकेदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 दिलाने में, इस खिलाड़ी ने अहम रोल निभाया था. टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर ने सात मैचों में 289 रन बनाए और ‘मैन आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए. वार्नर बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से क्रिकेट जगत में हर कोई वाकिफ है. वार्नर के बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाज खौफ में रहते हैं. डिविलियर्स की तरह वार्नर भी मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगा सकते हैं. आरसीबी (RCB) इस बल्लेबाज को अपने खेमे में ले सकती है.
बल्लेबाज के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान
मेगा ऑक्शन में बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर आरसीबी की निगाहें जरूर होंगी. राहुल को विराट कोहली के खास खिलाड़ियों में गिना जाता है. राहुल डिविलियर्स की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. जब राहुल अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को पंजाब किंग्स अगले साल ड्रॉप कर सकता है. राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में योगदान दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में आरसीबी की टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) पर दांव लगा सकती हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने प्रदर्शन से सभी खिलाड़ियों का दिल जीत लिया था, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से डुसेन ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं.
नही खेला है आईपीएल एक भी आईपीएल मैच
साउथ अफ्रीका (South Africa) के रॉसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं किया है. उनका टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने सभी टी20 टूर्नामेंट को मिलाकर 140 मुकाबले खेले हैं और 4129 रन बनाए हैं जिसमें 3 शानदार शतक शामिल हैं. इस खतरनाक बल्लेबाज को आरसीबी अपने पाले में जरूर करना चाहेगी, क्योंकि उन्हें ऐसे बैट्समैन की जरूरत होगी जो उन्हें तेज शुरुआत दिला सके.
DGCA made contract staff ‘scapegoats’ by blaming them for IndiGo fiasco, alleges aviation expert
Lazar, an advocate and the CEO of Avialaz Consultants, said he was initially happy to learn that action…

