Uttar Pradesh

रायबरेली में कुएं में बोरे से मिली सरकारी दवाएं, मचा हड़कंप, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

गाजियाबाद: यूपी में लगातार बड़ी खबरें सामने आई हैं. रामपुर में इनामी गौ तस्कर ढेर, उन्नाव में चोरों की मुठभेड़, ललितपुर में महिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद में साइबर ठगी और ड्रोन निगरानी, कुशीनगर में ड्रोन से दहशत. ताजा खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 18 के लाइव अपडेट्स से…प्रयागराज: सपा नेता की गिरफ्तारी पर भड़के सपा विधायक और एमएलसी, पुलिस मुख्यालय पर दिया धरना
प्रयागराज: हंडिया पुलिस द्वारा सपा जिला उपाध्यक्ष अकमल इमाम की गिरफ्तारी से नाराज सपा नेताओं ने पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान सपा एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव समेत कई नेता मौजूद रहे और नारेबाजी की. आरोप है कि 26 सितंबर की आधी रात पुलिस ने अकमल इमाम को उनके घर से जबरन उठाया और सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पोस्ट करने के कारण जेल भेज दिया. डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ.

गोंडा: बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, आई लव मोहम्मद और राहुल गांधी पर साधा निशाना
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. (फाइल फोटो)

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आई लव मोहम्मद से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं, मोहम्मद से प्यार करो, हम कृष्ण और गुरु नानक से करते हैं. सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश भाजपा सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी. साथ ही राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन बम जैसी भाषा लोकतंत्र की नहीं, बल्कि जेहादियों को खुश करने वाली भाषा है. भारत मजबूर नहीं बल्कि मजबूत देश है.

रायबरेली: कुएं में बोरे से मिली सरकारी दवाएं, मचा हड़कंपरायबरेली: चंदापुर थाना क्षेत्र के जनई गांव में स्थित एक कुएं से बोरे में भरी सरकारी दवाएं मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणनायक पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्वीकार किया कि कुएं से सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की दवाएं मिली हैं. बरामद दवाओं में सैकड़ों स्ट्रिप फोलिक एसिड, जिंक, आयरन, एवरमैक्टीन और ओआरएस के पैकेट शामिल हैं. अधीक्षक ने सभी दवाओं को सील कर जांच के लिए भेजा. मामले ने दवा वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.लखनऊ: ठाकुरगंज में AK-47 के साथ संदिग्ध युवक दिखाई दिएलखनऊ: ठाकुरगंज इलाके में रात के अंधेरे में AK-47 के साथ एक युवक और दो अन्य साथी संदिग्ध दिखाई दिए. घटना कैम्पबेल रोड, न्यू हैदरगंज, रीफा कॉलोनी की है. सीसीटीवी में तीनों युवक घरों के बाहर टॉर्च से झांकते और संदिग्ध गतिविधि करते हुए कैद हुए. वीडियो इलाकाई लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये युवक संदिग्ध हैं या पुलिस टीम का हिस्सा. ठाकुरगंज पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है.

बुलंदशहर: अवैध खनन पर एसडीएम का सख्त एक्शनबुलंदशहर: सिकंदराबाद तहसील के थाना ककोड़ क्षेत्र के अलौदा जागीर गांव में एसडीएम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान तीन डंपर और एक जेसीबी मौके पर पकड़ी गई. खनन कर रहे तीन ड्राइवरों को पुलिस के हवाले किया गया. एसडीएम ने अधिकारियों को जमीन की पैमाइश और जुर्माने की तैयारी करने के निर्देश दिए. यह कार्रवाई अवैध खनन रोकने और कानून का संदेश देने के उद्देश्य से की गई है.लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड बनाने के आरोपी एटीएस की कस्टडी मेंलखनऊ में फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध आधार कार्ड बनाने के मामले में सहारनपुर का तालिब अंसारी और गाजियाबाद का सलमान अंसारी एटीएस की 7 दिन की कस्टडी रिमांड में हैं. आरोपियों का संबंध बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, नेपाली और रोहिंग्या के लिए फर्जी आधार बनाने वाले सिंडिकेट से है. जांच में पाया गया कि ये लोग यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर के कई जनसेवा केंद्रों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहे थे. अगस्त में इसी मामले में 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सलमान और तालिब से बरामद लैपटॉप व मोबाइल डेटा, साथ ही उनके बैंक खातों के लेनदेन की भी जांच होगी. फर्जी आधार कार्ड से पासपोर्ट बनवाने की भी जानकारी सामने आई है.

सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर 14 करोड़ का थाईलैंड गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारसिद्धार्थनगर के भारत-नेपाल सीमा स्थित खुनवां बॉर्डर पर बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. कस्टम और पुलिस ने काठमांडू से दिल्ली जा रही नेपाली बस से दो मेड इन थाईलैंड इलेक्ट्रिक गीजर बरामद किए, जिनके पार्ट्स में बारीकी से छिपाकर 14.376 किलो मैरिजुआना गांजा रखा गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 14 करोड़ 37 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. पकड़े गए आरोपी एहतेशाम और मोहम्मद राशिद दोनों केरल निवासी हैं और थाईलैंड में कार्यरत थे. दोनों गांजा छुपाकर दिल्ली ले जा रहे थे. पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.सीएम योगी का मंत्रियों को निर्देश, जिलों में करेंगे रात्रि प्रवास

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री समूह की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जिलों में रात्रि प्रवास करेंगे और डीएम-एसपी के साथ मिलकर स्थानीय मुद्दों को सुलझाएंगे. सरकार और संगठन की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जाएंगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कौशल विकास पर विशेष फोकस रहेगा. हर जिले के लिए 1 से 5 वर्ष की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. विपक्ष के जातीय एजेंडे का जवाब राष्ट्रवाद और विकास से दिया जाएगा. जिलों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी जाएगी.लखनऊ: बोगस फर्म की टैक्स चोरी मामले में राज्य कर की सहायक आयुक्त नीलम यादव निलंबितलखनऊ में बोगस फर्म द्वारा 33.11 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग ने सहायक आयुक्त नीलम यादव को निलंबित कर दिया है. फर्म ने बिना सत्यापन जीएसटी रिटर्न दाखिल किए कई काम किए थे. जांच में नीलम यादव को प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. निलंबित अधिकारी को अब संयुक्त आयुक्त कार्यालय सहारनपुर से संबद्ध किया गया है. विभाग ने मामले की और विस्तार से जांच के आदेश दिए हैं.

बहराइच दौरे पर सीएम योगी, वन्यजीव हमलों से प्रभावितों से करेंगे मुलाकातमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर बहराइच के मंझारा तौकली गांव पहुंचेंगे. वे यहां वन्य जीव हमलों से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे. सीएम करीब 35 से 40 मिनट तक रुकने के बाद श्रावस्ती रवाना होंगे. बता दें, कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली इलाके में 9 सितंबर से जंगली जानवर सक्रिय हैं. इनके हमलों में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 18 लोग घायल हुए हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति से डिजिटल अरेस्ट के जरिए 20 लाख की ठगी

गाजियाबाद में साइबर ठगों ने खुद को दूरसंचार विभाग और पुलिस अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बना लिया. ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का डर दिखाते हुए दंपत्ति से 20 लाख रुपये हड़प लिए. दबाव बनाकर उन्हें 200 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जाने तक मजबूर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दंपत्ति के बेटे ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ललितपुर में महिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो इनामी अपराधी गिरफ्तारललितपुर में मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिला पुलिस ने पहली बार मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया. थाना सौजना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है. गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र और शिवा थाना नाराहट क्षेत्र में व्यापारी के अपहरण के प्रयास की वारदात में शामिल थे. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. इस कार्रवाई को महिला पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

कुशीनगर में खेतों में मिला कैमरे वाला ड्रोन, गांव में दहशतकुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव में खेतों से कैमरे से लैस ड्रोन मिलने पर हड़कंप मच गया. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब ड्रोन देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया. ड्रोन मिलने के बाद से ग्रामीण इलाकों में तरह-तरह की अफवाहें फैल गईं, जिससे लोग दहशत में हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर की होगी ड्रोन से निगरानीगाजियाबाद में एनसीआरटी नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर अब ड्रोन की मदद से निगरानी में रहेगा. ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग प्रणाली से कॉरिडोर पर सुरक्षा और मॉनिटरिंग और सुदृढ़ होगी. इसके जरिए संचालन और रखरखाव में आसानी होगी तथा किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी.

गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 14.25 लाख की साइबर ठगीगाजियाबाद में साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटी के नाम पर फर्जी ऐप बनाकर पीड़ित को निवेश कराने के लिए उकसाया. भरोसा दिलाने के बाद रकम हड़प ली. मामले की शिकायत पर पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.उन्नाव में पुलिस और शातिर चोरों की मुठभेड़उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में चोरी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना के आरोपी सूरज और सुरेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़े. मुठभेड़ में आरोपी सूरज के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे आरोपी सुरेंद्र को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और तमंचा बरामद किया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

रामपुर में मुठभेड़ में ढेर 1 लाख का ईनामी गौ तस्कररामपुर के थाना गंज क्षेत्र के चाकू चौराहे पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में 1 लाख का ईनामी गौ तस्कर जुबैर उर्फ कालिया ढेर हो गया. जुबैर गोरखपुर में नीट छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. 15-16 सितंबर की रात उसने साथियों संग बेरहमी से दीपक की हत्या की थी. ADG गोरखपुर ने उस पर 1 लाख का इनाम घोषित किया था. आरोपी पर दर्जनों गौकशी के मुकदमे थे. मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही भी घायल हुए.

Source link

You Missed

Bihar election fallout, SIR set to dominate winter session of Parliament starting from December 1
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभाव, 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में SIR का दबदबा

यह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस सर्दियों के सत्र को 2014 के…

ED attaches PFI properties worth Rs 67 crore used for terror training, total seizures cross Rs 129 crore
Manipur's Kuki leaders meet MHA advisor; hill communities seek legislative autonomy
Top StoriesNov 8, 2025

मणिपुर के कुकी नेता एमएचए सलाहकार से मिलते हैं; पहाड़ी समुदायें विधायी स्वायत्तता की मांग करते हैं

मणिपुर में कुकी समुदाय के लिए केंद्र शासित प्रदेश की मांग जारी गुवाहाटी: मणिपुर में कुकी समुदाय ने…

Scroll to Top