Ravindra Jadeja Washington Sundar ruined England chance Double Century partnership Ben Stokes was left staring | रवींद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की डुबोई लुटिया…200+ रन की पार्टनरशिप, मुंह ताकते रह गए बेन स्टोक्स

admin

Ravindra Jadeja Washington Sundar ruined England chance Double Century partnership Ben Stokes was left staring | रवींद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की डुबोई लुटिया...200+ रन की पार्टनरशिप, मुंह ताकते रह गए बेन स्टोक्स



Ravindra Jadeja Washington Sundar: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मैच के आखिरी दिन वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया की लाज बचा ली. इस ड्रॉ ने सबसे ज्यादा सदमा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को दिया है. वह आखिरी दिन दोनों बल्लेबाजों के शतक से पहले मैच को ड्रॉ कराना चाहते थे, लेकिन टीम इंडिया ने इनकार कर दिया. इसके बाद जडेजा और सुंदर ने शतक लगाकर स्टोक्स के जख्मों पर नमक छिड़क दिया.
311 रन पीछे थी टीम इंडिया
मैच में स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. यहां से भारत पर पहले पारी की हार को टालने और फिर मैच को बचाने का दबाव था. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए. यहां से केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने टीम को संकट से बाहर निकाला. उनके बाद सुंदर और जडेजा ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त कराया.
राहुल-गिल के बाद सुंदर-जडेजा का प्रहार
राहुल ने 90 और गिल ने 103 रन बनाए. दोनों के बाद सुंदर और जडेजा ने शतक लगाकर मैच को ड्रॉ करा दिया. जडेजा ने नाबाद 107 और सुंदर ने नाबाद 101 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा दिया. सुंदर और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी की. जडेजा ने अपनी पारी में 13 तो सुंदर ने 9 चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक छक्का लगाया. भारतीय बल्लेबाजों ने 5 सीजन तक बल्लेबाजी करके इस मैच को बचाया. 
ये भी पढ़ें: 89 रन और…टूट जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ये नाम
आखिरी दिन हो गया विवाद
दरअसल, जब भारत के दो बल्लेबाज सुंदर और जडेजा शतक के करीब थे, तो बेन स्टोक्स ने मैच ड्रॉ कराने का ऑफर दिया. जडेजा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच को बचाने के लिए काफी मेहनत की थी. ऐसे में उनका शतक पूरा करना सही था. जडेजा के इनकार से स्टोक्स नाराज हो गए और उन्होंने खेल भावना के विपरीत जाते हुए कहा कि आपको शतक पूरा ही करना है तो मैं हैरी ब्रूक से गेंदबाजी करवा देता हूं. हैरी ब्रूक पार्टटाइम बॉलर हैं और स्टोक्स यह जताना चाहते थे कि भारत के दो ऑलराउंडर्स ने आसान बॉलर के सामने शतक लगाया है. हालांकि, उनकी इस हरकत से शतक की अहमियत कम नहीं हो जाती.
गिल-स्टोक्स ने क्या कहा?
मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस विवाद पर कहा कि उनके दोनों बल्लेबाज शतक के करीब थे और वह इसके हकदार थे. इस कारण टीम ने पहले ड्रॉ के लिए हाथ नहीं मिलाया. वहीं, स्टोक्स ने इस मामले पर कहा कि मैच में कुछ नतीजा नहीं निकलने वाला था. ड्रॉ लगभग तय था तो वह अपने गेंदबाजों को आराम देना चाहते थे. उनके तेज गेंदबाज काफी थक चुके थे और स्पिनर लियाम डॉसन ने लगातार कई ओवर डाले थे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: ‘खेल जारी रहना चाहिए…’, भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में सौरव गांगुली, पहलगाम हमले पर कही ये बात
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link