Sports

ravindra jadeja played heroic knock hits century vs england in 3rd test | Ravinadra Jadeja: टीम इंडिया के ‘पालनहार’ बने जडेजा, इंग्लैंड गेंदबाजों का डटकर किया सामना और ठोका शतक



Ravinadra Jadeja Century: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े. रोहित 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. जडेजा ने 198 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया. उनके टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. एक समय भारत मुश्किल में था, लेकिन रोहित और जडेजा ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
33 रन पर गिर गए थे 3 विकेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआती 3 विकेट 33 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए रवींद्र जडेजा ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले सेशन में इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और नाबाद लौटे. इसके बाद दूसरे सेशन में भी रोहित के साथ मिलकर जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. दूसरे सेशन में भी भारत का कोई विकेट नहीं गिरा. 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

बहराइच समाचार: बहराइच में आदमखोर का आतंक! दूध पी रहे मासूम को चारपाई से उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

बहराइच में फिर से भेड़िये का आतंक, चार साल के मासूम को उठा ले गया भेड़िया उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top