Sports

Ravindra Jadeja may ruled out from IND vs AUS Test series if he not recover from injury | Team India: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी पर मंडरा रहा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने का खतरा



India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. लेकिन इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो चोट के चलते लंबे समय से बाहर चल रहा है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी फिट नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. 
खत्म नहीं हुई कप्तान रोहित की बड़ी टेंशन
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समस चोट से परेशान चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बीसीसीआई ने ये भी अपडेट दिया है कि वह सीरीज से पहले फिट नहीं होते हैं तो उन्हें वापस बाहर भी किया जा सकता है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 
बांग्लादेश दौरे से भी हुए थे बाहर 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था, रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से भी बाहर होने पड़ा था. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी वह फिट नहीं होते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ सकती है. 
एशिया कप 2022 के दौरान हुए चोटिल 
33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  जैसे बड़े मैच विनर का टीम में लौटना सभी भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी.
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top