Sports

ravindra jadeja is the only left arm bowler to complete 100 wickets in india equals kapil dev with most odi wickets | IND vs PAK: ODI में रवींद्र जडेजा ने पूरा किया स्पेशल ‘शतक’, कपिल देव-अनिल कुंबले के इस खास क्लब में हुए शामिल



Ravindra Jadeja: टीम इंडिया ने कमाल प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में 7 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस लिस्ट रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. जडेजा भारतीय क्रिकेट में एक मामले में पहले खिलाड़ी बने हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कपिल देव के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
जडेजा बने पहले खिलाड़ीपाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. इसके साथ ही वह दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बने हैं जिन्होंने भारत में ODI फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट(लेफ्ट आर्म गेंदबाज) इससे पहले जहीर खान के नाम थे. उन्होंने 94 विकेट झटके थे जहीर ने 65 मुकाबलों में इतने विकेट लिए थे. 
भारत के बने छठे गेंदबाज
रवींद्र जडेजा ने इसके साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर आ गए हैं. इसके साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भी छठे गेंदबाज हैं. इससे पहले ये कमाल अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, अजीत आगरकर, जवागल श्रीनाथ और कपिल देव कर चुके हैं.
भारत में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 
इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 126 विकेट झटके हैं. इसके बाद हरभजन सिंह ने 110 विकेट झटके हैं. तीसरे नंबर पर 109 विकेटों ले साथ अजीत आगरकर हैं जबकि जवागल श्रीनाथ 103 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. कपिल देव के 100 विकेट हैं और पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा का नाम आता है. उनके नाम भी 100 विकेट हैं.



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top