नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का आगाज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हुआ. चेन्नई के फैंस के लिए धोनी का कप्तानी छोड़ना एक युग के अंत जैसा अनुभव रहा. सीएसके के लिए12 सीजन में लीड करने के बाद धोनी ने 24 मार्च को कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया. जडेजा ने पहले मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जडेजा के नाम अनोखा रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा को आईपीएल में कप्तानी में डेब्यू करने के लिए सबसे लंबा इंतजार करना पड़ा. आईपीएल में चार टीमों के लिए खेल चुके रवींद्र जडेजा आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा 200 आईपीएल मैच खेलने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. जिन्होंने 153 मैच खेलने के बाद किसी आईपीएल टीम की कमान संभाली थी. जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से पहले गुजरात लायंस, कोच्ची टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
IPL में चेन्नई के कप्तान
जडेजा एमएस धोनी और सुरेश रैना के बाद चेन्नई के तीसरे कप्तान हैं. उनसे पहले अधिकतर मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की है, जबकि बाकी कुछ मैचों में सुरेश रैना ने कमान संभाली है. धोनी ने सीएसके के लिए 190 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 116 मैचों में टीम को जीत मिली और 73 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 4 बार चैंपियन बनाया. सुरेश रैना भी सीएसके के लिए 5 मैचों में कप्तान कर चुके हैं. रैना की कप्तानी में टीम को एक मैच में जीत मिली थी और 3 में हार का सामना किया था.
सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद मिली कप्तानी
रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे के बाद मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले किरोन पोलार्ड को 137 मैच खेलने के बाद मुंबई इंडियन्स की कप्तानी मिली थी. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 111 मैच खेलने के बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. राजस्थान के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन को भी कप्तानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. संजू को 107 मैच खेलने के बाद कप्तानी मिली थी. वहीं भुवनेश्वर कुमार भी 103 मैच खेलने के बाद कप्तान बने थे.
दोनों टीम की प्लेइंग XI:
CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
KKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
At Least 37 Dead After Passenger Bus Falls Into Ravine In Peru
Lima (Peru) : A passenger bus fell into a deep ravine early Wednesday after crashing with another vehicle…

