Ravindra Jadeja created world record for the first time in WTC a cricketer in the world did this | IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC में पहली बार दुनिया के किसी क्रिकेटर ने किया ऐसा

admin

Ravindra Jadeja created world record for the first time in WTC a cricketer in the world did this | IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC में पहली बार दुनिया के किसी क्रिकेटर ने किया ऐसा



Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल के शतक के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली. इस अर्धशतक के साथ ही जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया, जो अब तक दुनिया में कोई भी नहीं कर पाया है.
जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में अर्धशतक के साथ जडेजा के नाम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15 टेस्ट अर्धशतक हो गए हैं. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैचों में उनके नाम 130 से अधिक विकेट (वर्तमान में 134) और 2000 से अधिक रन भी दर्ज हैं. इनके साथ जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15 अर्धशतक, 130+ विकेट और 2000+ रनों का अनोखा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम कोई नहीं कर पाया है.
राहुल के शतक के बाद चमके जडेजा
भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 145 रनों से की थी. दूसरे सेशन में केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 10वां शतक जड़ा. हालांकि, 100 रन बनाने के बाद उन्होंने शोएब बशीर को अपना विकेट दे दिया. राहुल पांचवें विकेट के रूप में 254 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने सुंदर के साथ 7वें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और 376 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाया. इस स्कोर पर जडेजा 7वें विकेट के रूप में आउट हुए. जडेजा ने 131 गेंद पर 72 रन की शानदार पारी खेली.जडेजा के आउट होते ही भारतीय पारी 387 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 और ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बना लिए हैं. चौथे दिन दोनों ही टीमें मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश में होंगी. फिलहाल मैच बराबरी पर है.



Source link