Sports

Ravindra Jadeja able to play in IPL-2023 Big news for fans amid ball tampering controversy nagpur test | IPL-2023 में नहीं खेल पाएंगे रवींद्र जडेजा? ‘बॉल टैंपरिंग’ विवाद के बीच आई बड़ी खबर



Ravindra Jadeja Ball Tampering Controversy : भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 177 रन पर समेट दी. इसके बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी का कमाल दिखा. कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाया जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने नाबाद अर्धशतक लगाए. इसी बीच जडेजा ‘बॉल टैंपरिंग’ को लेकर चर्चा में आ गए.
फ्रंट-फुट पर है टीम इंडिया 
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मुकाबले के पहले दिन पूरी तरह दबदबा बनाया. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके. वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 212 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के जड़े. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 66 जबकि अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं और उसके पास 144 रन की बढ़त हो गई है. 
बॉल-टैंपरिंग से जोड़ा जडेजा का नाम 
पहले ही दिन सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. कुछ लोगों ने इसे ‘बॉल टैंपरिंग’ से जोड़ा. इतना ही नहीं, सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या उन पर बैन लगाया जाएगा. क्या वह आईपीएल के आगामी सीजन का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं? दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि जडेजा उंगली पर मरहम लगा रहे थे तो कुछ ने कहा कि वह कोई क्रीम गेंद पर लगा रहे थे. बाद में बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि जडेजा की उंगली पर सूजन थी और वह दर्द से राहत पाने के लिए मरहम ही लगा रहे थे.
IPL-2023 का हिस्सा बन पाएंगे?
कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या उन पर इसके लिए बैन लगाया जाएगा. क्या वह आईपीएल के आगामी सीजन का हिस्सा बन पाएंगे. ऐसे में बता दें कि फिलहाल कोई खतरा उनके करियर को लेकर नहीं है. बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, जडेजा ने गेंद से छेड़छाड़ नहीं की है. वह केवल मरहम लगा रहे थे और इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. फिलहाल फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. जडेजा अगर पूरी तरह फिट रहेंगे तो वह जरूर आईपीएल-2023 का हिस्सा बनेंगे.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

ED attaches PFI properties worth Rs 67 crore used for terror training, total seizures cross Rs 129 crore
Manipur's Kuki leaders meet MHA advisor; hill communities seek legislative autonomy
Top StoriesNov 8, 2025

मणिपुर के कुकी नेता एमएचए सलाहकार से मिलते हैं; पहाड़ी समुदायें विधायी स्वायत्तता की मांग करते हैं

मणिपुर में कुकी समुदाय के लिए केंद्र शासित प्रदेश की मांग जारी गुवाहाटी: मणिपुर में कुकी समुदाय ने…

Scroll to Top