Ravindra Jadeja, DRS in Indore Test : भारतीय टीम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy-2023) के तीसरे मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया की पहली पारी महज 109 रन पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने तक 47 रन की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 4 विकेट गिर गए. इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे लेकर भारतीय फैंस नाराज हो गए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पहले ही दिन ले लिए तीनों DRS
इंदौर में भारतीय टीम ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह काफी शर्मनाक रहा ही लेकिन इसके अलावा जडेजा ने ऐसा भी काम किया जिसकी खूब आलोचना हो रही है. सीरीज के इस पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई. गेंदबाजी के दौरान भी ऐसे फैसले लिए जिसका खमियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है. भारतीय टीम ने अपने एक, दो नहीं बल्कि तीनों डीआरएस शुरुआती दिन ही खराब कर दिए.
रिव्यू लेने को तैयार नहीं थे रोहित
पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को lbw आउट करने के मकसद से रिव्यू लिया. गेंद पैड पर काफी नीचे लगी थी और इसी वजह से जडेजा काफी उत्साहित नजर आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने को तैयार नहीं थे लेकिन जडेजा ने उन पर दबाव डाला और जबरन रिव्यू दिलाया जो बेकार हो गया. फिर पारी के 10वें ओवर में भी जडेजा ने ख्वाजा के सामने ही DRS खराब करा दिया. फिर पारी के 45वें ओवर में भी जडेजा ने रिव्य खराब कर दिया. पारी में 3 ही डीआरएस मिलते हैं और तीनों ही खराब पहले दिन हो गए.
ड्रेसिंग रूम में रोहित हुए गुस्सा?
अभी भारत को दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करानी है, लेकिन उसके पास डीआरएस नहीं बचे हैं. ऊपर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब उस्मान ख्वाजा के सामने डीआरएस लेने में कतरा रहे थे, तभी जडेजा ने उन पर दबाव बनाया. ऐसे में ये तो पक्का है कि ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा ने जरूर इस पर बात की होगी. कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर इस बारे में लिख रहे हैं कि रोहित ने जडेजा की क्लास लगाई होगी. जडेजा ने शुरुआती दिन 24 ओवर फेंके और 63 रन देकर 4 विकेट लिए. ऐसे में कप्तान रोहित ने उनकी तारीफ भी की होगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Everything to Know About David Thornton – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Kevin Mazur/Getty Images for RRHOF Cyndi Lauper once famously sang, “What’s good enough for…

