Ashwin Autograph to little fan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. राजस्थान की टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की है. टीम ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अश्विन का एक वीडियो मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है. दरअसल, अश्विन से एक नन्हे फैन ने कुछ डिमांड की. स्टार क्रिकेटर ने निराश न करते हुए चुटकियों में फैन की डिमांड पूरी भी कर दी. सोशल मीडिया पर उनके इस दिल छू लेने वाले अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है.
अश्विन ने जीता दिलदरअसल, अश्विन की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन अपने छोटे से क्यूट फैन को निराश न करते हुए ऑटोग्राफ देते और फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस फैन ने अश्विन से ऑटोग्राफ देने की डिमांड की, जिसमें अश्विन ने देरी न करते हुए फैन की मुराद पूरी कर दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स जमकर अश्विन की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने इस तरह का जेस्चर दिखाया है. वह पहले भी कई बार फैंस के लिए ऐसा कर चुके हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2024
Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
New Delhi: The Congress on Friday took a swipe at Prime Minister Narendra Modi over US President Donald…

