Sports

ravichandran ashwin video of giving autograph to little fan viral on social media rajasthan royals | VIDEO: बस यहीं तो दिल जीत लेने हैं अश्विन अन्ना… नन्हे फैन की डिमांड चुटकियों में कर दी पूरी



Ashwin Autograph to little fan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. राजस्थान की टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की है. टीम ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अश्विन का एक वीडियो मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है. दरअसल, अश्विन से एक नन्हे फैन ने कुछ डिमांड की. स्टार क्रिकेटर ने निराश न करते हुए चुटकियों में फैन की डिमांड पूरी भी कर दी. सोशल मीडिया पर उनके इस दिल छू लेने वाले अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है.
अश्विन ने जीता दिलदरअसल, अश्विन की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन अपने छोटे से क्यूट फैन को निराश न करते हुए ऑटोग्राफ देते और फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस फैन ने अश्विन से ऑटोग्राफ देने की डिमांड की, जिसमें अश्विन ने देरी न करते हुए फैन की मुराद पूरी कर दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स जमकर अश्विन की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने इस तरह का जेस्चर दिखाया है. वह पहले भी कई बार फैंस के लिए ऐसा कर चुके हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2024



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top