Sports

Ravichandran Ashwin surpasses Pakistan Pacer Wasim Akram record of Most wickets in Test 416 IND vs NZ | Ravichandran Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान के इस दिग्गज को छोड़ा पीछे



नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में इतिहास रच दिया. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने 2 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान (Pakistan) पूर्व दिग्गज को पीछे छोड़ दिया और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के भी काफी करीब आ गए.
अश्विन ने अकरम को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अब 416 विकेट हो गए हैं और इस तरह उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को पछाड़ दिया है. 

हरभजन के करीब पहुंचे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब टेस्ट क्रिकेट में अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड से महज 1 कदम पीछे हैं. भज्जी ने सबसे फॉर्मेट में खेलते हुए 417 विकेट हासिल किए हैं. यानी 2 विकेट लेने के साथ अश्विन ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. 

कानपुर में टूटेगा भज्जी का रिकॉर्ड?
कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में टीम इंडिया को अभी एक और पारी में गेदबाजी करनी हैं और फिलहाल 2 दिन बाकी हैं, बेहद मुमकिन है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आसानी से 2 विकेट निकालकर ग्रीन पार्क में ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट : अचानक कैमरे में कैद हुई ये मिस्ट्री गर्ल, क्रिकेट फैंस हुए ‘क्लीन बोल्ड’
महज 80 मैचों में किया करिश्मा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 80 टेस्ट मैचों मे 416 विकेट हासिल किए हैं, वहीं वसीम अकरम (Wasim Akram) ने 104 टेस्ट मैचों में 416 विकेट हासिल किए थे. अश्विन 30 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 7 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का करिश्मा किया है. 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1.मुथैया मुरलीधरन- 800 (श्रीलंका)2.शेन वॉर्न- 708 (ऑस्ट्रेलिया)3.जेम्स एंडरसन- 632 (इंग्लैंड) 4.अनिल कुंबले- 619 (भारत)5.ग्लेन मेक्ग्रा- 563 (ऑस्ट्रेलिया) 6.स्टुअर्ट ब्रॉड- 524 (इंग्लैंड)7.कर्टनी वॉल्श- 519 (वेस्टइंडीज)8.डेल स्टेन- 439 (दक्षिण अफ्रीका)9.कपिल देव- 434 (भारत)10.रंगना हेराथ- 433 (श्रीलंका)11.रिचर्ड हेडली- 431 (न्यूजीलैंड)12.शॉन पोलॉक- 421 (दक्षिण अफ्रीका)13.हरभजन सिंह- 417 (भारत)14.रविचंद्रन अश्विन- 416 (भारत)15.वसीम अकरम- 414 (पाकिस्तान)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

Scroll to Top