Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बड़ा कीर्तिमान नाम करने से एक कदम दूर हैं. अश्विन भारत के लिए 100 या अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच खेलते ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब से अश्विन का नाम जुड़ जाएगा. अब तक 99 टेस्ट खेल चुके अश्विन धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे.
खास लिस्ट में जुड़ेंगे अश्विन 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच भारत के लिए कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों ने ही खेले हैं. धर्मशाला टेस्ट मैच में अश्विन खेलते हैं तो वह 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. महान सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले हैं. अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय भी बने. अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा 610 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन 507 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 200 मैचराहुल द्रविड़ – 163 मैचवीवीएस लक्ष्मण – 134 मैचअनिल कुंबले – 132 मैचकपिल देव – 131 मैचसुनील गावस्कर – 125 मैचदिलीप वेंगसरकर – 116 मैचसौरव गांगुली – 113 मैचविराट कोहली – 113 मैचइशांत शर्मा – 105 मैचहरभजन सिंह – 103 मैचचेतेश्वर पुजारा – 103 मैचवीरेंद्र सहवाग – 103 मैच
चौथे टेस्ट में अश्विन ने लिया था 5 विकेट हॉल
रांची में हुए भारत इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में अश्विन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 145 रन पर आउट कर दिया, जिससे भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला और टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. अश्विन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़े. अश्विन किसी टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने. अश्विन अनिल कुंबले को पीछे छोड़ भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
NEWYou can now listen to Fox News articles! The anti-Israel Prime Minister of Spain, Pedro Sanchez, is under…