Sports

ravichandran Ashwin revealed how Rohit Sharma helped him when his mother ill during india vs england rajkot test | Watch: न विराट.. न धोनी, रोहित की कप्तानी की अलग है कहानी, हिटमैन कैसे बने ‘मसीहा’? अश्विन ने सुनाई दास्तान



R Ashwin Video: भारतीय टीम में कई बड़े कप्तान आए, किसी ने गुच्छों में ट्रॉफियां जीती तो किसी ने विदेशों में अपना डंका बजाया. एमएस धोनी जो अपनी कप्तानी की महानता के लिए दुनिया में शुमार हैं. वहीं, विराट का भी नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में आता है. लेकिन मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, जो भले ही आईसीसी ट्रॉफियों से एक कदम दूर रह गए, लेकिन उनकी कप्तानी की कहानी अलग नजर आती है. बतौर कप्तान रोहित करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. टीम इंडिया के फिरकी मास्टर ने भी रोहित की कप्तानी के एक भावुक कर देने वाली दास्तान बताई है. 
कैसे अश्विन के लिए ‘मसीहा’ बने रोहित? इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के बीच में अश्विन के लिए बुरी खबर थी. एक तरफ वे मैदान में अपनी टीम के लिए सौ प्रतिशत दे रहे थे, दूसरी तरफ उनकी मां की तबियत बिगड़ गई थी. अश्विन ने बताया कि कैसे इस जटिल परिस्थिति में  रोहित शर्मा उनके लिए मददगार साबित हुए. इसके साथ ही उन्होंने रोहित को पिछले कप्तानों से अलग माना है. अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैं बस जाना चाहता था और मां को देखना चाहता था. मैंने पूछा कि क्या वह होश में है, डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से मुझे बताया कि वह देखने की स्थिति में नहीं है. मैं रोने लगा. मैं फ्लाइट सर्च कर रहा था. लेकिन राजकोट एयरपोर्ट 6 बजे बंद हो जाता है. 6 बजे के बाद वहां कोई फ्लाइट नहीं है. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करूं?’
(@crikipidea) March 12, 2024

रोहित ने प्राइवेट प्लेन के लिए की कोशिश
अश्विन ने बताया, ‘रोहित और राहुल (द्रविड़) भाई मेरे कमरे में आए. रोहित ने सचमुच मुझे सोचना बंद करने को कहा और अपने परिवार के साथ वहां जाने के लिए कहा और वह मेरे लिए एक चार्टर उड़ान की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे. कमलेश को रोहित का फोन आया मेरा हालचाल लिया और सचमुच उससे इस कठिन समय में मेरे साथ रहने के लिए कहा. उस रात रात के 9.30 बज रहे थे. मैं स्तब्ध था, मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता था. क्योंकि वहां केवल दो लोग ही थे जिनसे मैं यहां बात कर सकता था. मैंने बस सोचा था, भले ही मैं कप्तान होता, तो क्या मैं अपने खिलाड़ियों को घर वापस जाने के लिए कहता? इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं. लेकिन क्या मैं लोगों को उसकी जांच करने के लिए बुलाऊंगा? मुझे नहीं पता. यह अविश्वसनीय था.’
अश्विन हिटमैन के हुए मुरीद
अश्विन ने आगे बताया, ‘मैंने उस दिन रोहित में एक उत्कृष्ट नेता देखा. मैं इस पर अपनी उंगली नहीं उठा सकता. मैंने कई कप्तानों और नेताओं के अंडर खेला है. रोहित में कुछ है, अपने अच्छे दिल के कारण ही. उन्होंने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, यह आसान नहीं है. धोनी ने भी किया है लेकिन रोहित ने इसके लिए अतिरिक्त कोशिश की है.’ 
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया था. इस सीरीज में अश्विन ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए. राजकोट टेस्ट के दौरान अश्विन की मां घर में गिर गई थीं. हालांकि, आईसीयू से छुट्टी के बाद अश्विन एक दिन बाद वापस टीम के साथ जुड़ गए थे. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

गाजियाबाद समाचार : आज से दिल्ली में BS-3 वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध? क्या निजी वाहनों पर लागू होगा GRAP-2 का नियम

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) लागू हो गया है। इसे…

CM Pinarayi Declares Kerala Free of Extreme Poverty
Top StoriesNov 1, 2025

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की कि केरल अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में अत्यधिक गरीबी का…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

चालीस लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा मेला में जाकर करेंगे स्नान, भीड़ देख प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही…

Lokesh Backs Citizen’s Sanitation Heroes Campaign to Combat Littering in AP
Top StoriesNov 1, 2025

आंध्र प्रदेश में गंदगी के खिलाफ नागरिकों के स्वच्छता वीरों अभियान को समर्थन देने के लिए लोकेश ने किया है

विशाखापट्टनम: तेलुगु देशम पार्टी के नेता और मंत्री नरा लोकेश ने आंध्र प्रदेश में स्वच्छता पर केंद्रित एक…

Scroll to Top