Ravichandran Ashwin On ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही आयोजित होना है. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीती हैं. अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत को इस साल होने वाले वनडे विश्व कप को जीतने के लिए प्रबल दावेदार बताया है. लेकिन अश्विन ने साथ ही रोहित शर्मा की टीम को चेताया है कि वह अपनी तैयारी में थोड़ी हलकी रह जायेगी क्योंकि उसने हाल में अपने वनडे ज्यादा संख्या में स्थलों पर खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों ने अपने इंटरनेशनल मैचों के लिए 4-5 ग्राउंड ही चुने हैं.
अश्विन ने दिया ये बयान
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि 2011 विश्व कप के बाद से सभी टीमें घरेलू विश्व कप (2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड) जीतने में सफल रही हैं और 14-4 के जीत/हार रिकॉर्ड के साथ भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है.
अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘भारत का 2019 विश्व कप के बाद से रिकॉर्ड प्रभावशाली है. भारत ने इस दौरान हर उस टीम के खिलाफ जीत हासिल की है जिसने इस दौरान भारत का दौरा किया है. इन टीमों में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. भारत का 2019 विश्व कप के बाद से 14-4 का घरेलू रिकॉर्ड है जो भारत में 78 से 80 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड है.’
‘इस बात में कोई रॉकेट साइंस नहीं’
रविचंद्रन अश्विन ने साथ ही कहा, ‘ये सभी 18 वनडे हर बार अलग-अलग स्थलों पर हुए हैं. यदि आप इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से करें तो उन्होंने अपने सभी टेस्ट मैच 4-5 स्थलों पर खेले हैं और वनडे दो-तीन स्थलों पर खेले गए हैं और वे इन स्थलों को अच्छी तरह जानते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई रॉकेट साइंस नहीं है. अपनी परिस्थितियों को अच्छी तरह जानना महत्वपूर्ण है.’
अलग-अलग हो सकते हैं विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने साथ ही कहा, ‘कई स्थलों पर खेलने के बाद, जहां विकेट अलग-अलग हो सकते हैं, भारतीयों के लिए मुश्किल हो सकती है.’ अश्विन ने इस दौरान मिली चार पराजयों पर भी बात की. उन्होंने कहा ये हार चेन्नई, मुम्बई, पुणे और लखनऊ में मिली हैं और सभी शाम के समय में हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन अच्छा स्कोर नहीं बना पाए.
(इनपुट:आईएएनएस)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
High-fat dairy foods linked to lower dementia risk in Swedish study
RFK Jr. touts whole milk as healthier than alternatives Fox News medical contributor Dr. Nicole Saphier joins ‘Fox…

