Sports

Ravichandran Ashwin is Just one wicket away to break Harbhajan Singh record of Most wickets in Test 417 | Ravichandran Ashwin आज तोड़ देंगे Harbhajan Singh का रिकॉर्ड! बस एक कदम दूर है मंजिल



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में ही पाकिस्तान (Pakistan) पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram)को पीछे छोड़ा था. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का रिकॉर्ड उनके निशाने पर हैं.
अश्विन ने अकरम को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अब 417 विकेट हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) के 414 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को पहली ही धराशायी कर दिया है. 
 
अश्विन ने की हरभजन की बराबरी
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अब टेस्ट क्रिकेट में अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों के टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने रविवार को जैसे ही कीवी ओपनर विल यंग (Will Young) को एलबीडब्ल्यू आउट किया वो भज्जी के साथ एक कतार में आ गए. 

मंजिल से एक कदम दूर हैं अश्विन
कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के आखिरी दिन ये बेहद मुमकिन है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आसानी से 1 विकेट निकालकर ग्रीन पार्क (Green Park) में ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.  
महज 80 मैचों में किया करिश्मा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 80 टेस्ट मैचों मे 417 विकेट हासिल किए हैं, वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए थे. अश्विन 30 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 7 बार एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का करिश्मा किया है. 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1.मुथैया मुरलीधरन- 800 (श्रीलंका)2.शेन वॉर्न- 708 (ऑस्ट्रेलिया)3.जेम्स एंडरसन- 632 (इंग्लैंड) 4.अनिल कुंबले- 619 (भारत)5.ग्लेन मेक्ग्रा- 563 (ऑस्ट्रेलिया) 6.स्टुअर्ट ब्रॉड- 524 (इंग्लैंड)7.कर्टनी वॉल्श- 519 (वेस्टइंडीज)8.डेल स्टेन- 439 (दक्षिण अफ्रीका)9.कपिल देव- 434 (भारत)10.रंगना हेराथ- 433 (श्रीलंका)11.रिचर्ड हेडली- 431 (न्यूजीलैंड)12.शॉन पोलॉक- 421 (दक्षिण अफ्रीका)13.हरभजन सिंह- 417 (भारत)14.रविचंद्रन अश्विन- 417 (भारत)15.वसीम अकरम- 414 (पाकिस्तान)



Source link

You Missed

'Fighting for jobs, dignity, development; NDA’s austerity model is anti-people': Tejashwi Yadav
Top StoriesNov 4, 2025

नौकरियों, गरिमा, विकास के लिए लड़ते हुए; एनडीए का austerity मॉडल लोगों के खिलाफ है: तेजस्वी यादव

अपने नेतृत्व के कर्तव्यों और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन कैसे बनाएंगे? तेजस्वी यादव: मैंने वर्षों से सीखा…

Scroll to Top