Ravichandran Ashwin: राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इस फॉर्मेट में 500 विकेट पूरे करने वाले टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर समें आई है. टेस्ट मैच के बीच वह अचानक स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते वह स्क्वॉड से बाहर हुए हैं. वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है.
BCCI ने दी जानकारी
BCCI ने अश्विन की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, ‘फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है.’ बयान में आगे कहा गया, ‘बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना समर्थन देता है. खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है, क्योंकि वे इस कठिन समय से गुजर रहे हैं.’
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
पूरे किए थे 500 विकेट
राजकोट में जारी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दूसरे दिन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे. वह टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले अनिल कुंबले भारत के इकलौते ऐसे दिग्गज गेंदबाज थे, जो इस मुकाम तक पहुंचे. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं. अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है.
भारत के सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 98वां टेस्ट मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 105वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 87वें मैच में ही 500 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए थे.
Maharashtra village with 1,500 population registers 27,398 births in three months; probe on
NAGPUR: A village with a population of 1,500 in Maharashtra’s Yavatmal district recorded 27,398 “delayed birth registrations” in…

