Sports

ravichandran ashwin few wickets away to break veteran anil kumble big test record ind vs eng 5th test | R Ashwin: कुंबले का जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर अश्विन, इतने विकेट लेते ही कर देंगे कमाल



Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से खेला जाएगा. भरत पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुका है. टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ली हुई है. अब रोहित सेना की नजरें जीत के साथ मेहमानों को विदा करने पर होंगी. आखिरी टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. वह दिग्गज अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक पारी में 5 विकेट लेने होंगे.
अश्विन तोड़ेंगे कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड?
दरअसल, भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, लेकिन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर अनिल कुंबले के 35 फाइव विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब अश्विन अगर धर्मशाला टेस्ट मैच की किसी भी एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन के नाम टेस्ट मैचों में 36 फाइव विकेट हॉल हो जाएंगे.
दुनिया के चौथे गेंदबाज
अश्विन दुनिया के सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में उनसे ऊपर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली हैं, जो 36 5 विकेट हॉल के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न हैं. वॉर्न ने 37 फाइव विकेट हॉल टेस्ट करियर में लिए थे. पहले नंबर पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन ने 133 मैचों में 67 फाइव विकेट हॉल लिए थे. 
भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन- 35*अनिल कुंबले- 35हरभजन सिंह- 25कपिल देव- 23बीएस चन्द्रशेखर- 16
धर्मशाला में होने वाला टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन के लिए ऐतीहासिक होने वाला है. उनके टेस्ट करियर का यह 100वां मैच होगा. 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन भारत के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अश्विन ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट झटके हैं.



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top