R Ashwin First Indian Bowler: टीम इंडिया महीने भर के रेस्ट के बाद बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका में खेलने उतरी. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच के पहले दो सेशन में ही टीम इंडिया के एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दिखा दिया कि वह ICC रैंकिंग में पहल नंबर के हकदार क्यों हैं. वह सभी भारतीय दिग्गज गेंदबाजों को एक मामले में पीछे छोड़ते हुए पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
डोमेनिका टेस्ट में अश्विन का हल्ला-बोलवेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने पहले दो सेशन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दी. उन्होंने पहले दो सेशन तक विंडीज टीम के चार बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें दोनों ओपनर भी शामिल थे. इतना ही नहीं वह भारत के सभी दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए एक मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं.
भारतीय क्रिकेट में अश्विन का महारिकॉर्ड
अश्विन ने जैसे ही पारी में अपना तीसरा विकेट झटका वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. तीसरे सेशन की शुरुआत होने तक अश्विन ने पारी में 4 विकेट झटक लिए थे. अश्विन 700 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं और सबसे कम गेंदों में 700 विकेट तक पहुंचने के मामले में पहले गेंदबाज बन गए हैं .अश्विन के खबर लिखे जाने तक 701 विकेट हो गए हैं.
इस मामले में बने तीसरे गेंदबाज
भारत के लिए के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. वह खबर लिखे जाने तक 701 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. कुछ समय में वह इस लिस्ट में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. वह सिर्फ 7 विकेट दूर हैं. हरभजन सिंह ने भारत के लिए खेलते हुए 707 विकेट लिए थे, जबकि पहले नंबर पर इस लिस्ट में अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट झटके थे.

Peace is the buzzword ahead of Assam’s Bodoland Territorial Council elections
GUWAHATI: Peace is the buzzword as Assam’s Bodoland Territorial Region (BTR) gets set for the September 22 elections…