Sports

Ravichandran Ashwin and James Anderson becomes the No 1 Test bowler in the world | ICC Test Ranking: ICC टेस्ट रैंकिंग में हुई बड़ी उथल पुथल, एक-साथ ये दो खिलाड़ी बन गए नंबर-1 गेंदबाज



Latest ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी कर दी है. इस रैंकिंग में एक-साथ दो खिलाड़ी  नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. इस रैंकिंग में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गया है.वहीं, एक गेंदबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम का है. इन दोनों ही गेंदबाजों के ICC टेस्ट रैंकिंग में 859 अंक हैं. खास बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 35 सास के ज्यादा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एक-साथ ये दो खिलाड़ी बन गए नंबर-1 गेंदबाज पिछली टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Rankings) में 36 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) से शीर्ष गेंदबाज का ताज छीना  था. लेकिन ताजा रैंकिंग में ये दोनों ही खिलाड़ी 859 अंकों के साथ नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. आर अश्विन (R Ashwin) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 36 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) ने पहली बार 2015 में नंबर 1 रैंक के टेस्ट गेंदबाज होने का सम्मान हासिल किया था, और तब से कई मौकों पर शीर्ष स्थान पर लौट आए हैं.
ऑलराउंडर की लिस्ट में भी जलवा जारी
आर अश्विन (R Ashwin) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में घरेलू सरजमीं पर भारत के बाकी बचे 1 टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर नंबर 1 स्थान पर बने रहने का मौका है. आर अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजी के साथ-साथ ऑलराउंडर की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 8वें स्थान पर बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. 
आर अश्विन के शानदार आंकड़े 
आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के लिए अभी तक 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) ने कुल 467 विकेट हासिल किए हैं. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेले है. वनडे में आर अश्विन (R Ashwin) ने 151 विकेट और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Ahead of Muivah’s Senapati visit, Nagas declare restrictions in his honour
Top StoriesOct 24, 2025

मुईवाह के सेनापति दौर से पहले नागाओं ने उनकी श्रद्धांजलि में प्रतिबंध लगा दिए हैं।

गुवाहाटी: नेशनल सेंसिटिविटी काउंसिल ऑफ नागालैंड-इम्फाल (एनएससीएन-आईएम) के नेता थुइंगलेंग मुईवाह के सेनापति में 29 अक्टूबर को जाने…

Russia accused of violating NATO country's airspace, causing jets to scramble
WorldnewsOct 24, 2025

रूस को नाटो देश के वायुमंडल में हस्तक्षेप करने का दोषी ठहराया गया, जिससे लड़ाकू विमानों को उड़ान भरनी पड़ी

न्यूयू को अब फॉक्स न्यूज़ आर्टिकल्स सुनने के लिए मिल गया है | दो स्पेनिश लड़ाकू विमानों को…

Scroll to Top