Sports

ravi shastri warning to team india before world cup semi final match against new zealand ind vs nz | Team India: ‘अगर इस बार चूके तो अगले तीन वर्ल्ड कप…’ SF से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी ये वॉर्निंग



Ravi Shastri Advice to Team India: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दबदबा रहा है. भारत लगातार 8 मैच जीतकर टूर्नामेंट में अजेय रहा है. यहां तक की सेमीफाइनल के लिए भी टीम सबसे पहले क्वालीफाई हुई थी. मेजबान भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. भारत ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके बाद एक बार फिर इस सीजन में ट्रॉफी नाम करने का शानदार मौका है. इससे पहले रवि शास्त्री ने टीम को वॉर्निग दे दी है.
रवि शास्त्री ने दिया बयानटीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘ये देश पागल हो रहा है. आखिरी बार इन्होंने 12 साल पहले यह खिताब जीता था. उनके पास दोबारा ऐसा करने का मौका है. जिस तरह से वे खेल रहे हैं, यह शायद सबसे अच्छा मौका है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर इस बार यह चूक जाते हैं तो इनको अगले तीन वर्ल्ड कप तक ट्रॉफी जीतने का इंतजार करना पड़ेगा.’ उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर कहा, ‘7-8 खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. जिस तरह से यह खिलाड़ी खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट अपने नाम कर सकते हैं.’
गेंदबाजों को लेकर कही ये बात
रवि शास्त्री ने टीम के गेंदबाजों को लेकर कहा, ‘यह असाधारण है और इसमें समय लगा है. यह रातोरात नहीं हुआ है. खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ 4-5 साल से खेल रहे हैं. सिराज तीन साल पहले टीम से जुड़े थे. वे जानते हैं कि लगातार किस तरह के क्षेत्रों में हिट करना है. वे जानते हैं कि गेंदबाजी करते समय क्या महत्वपूर्ण नहीं है. यह निरंतरता और गेंद को सही जगह पर फेंकने से होता है.’
व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन अटैक
टीम इंडिया के गेंदबाजों को रवि शास्त्री ने व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन अटैक बताया. उन्होंने कहा, ‘ इस विश्व कप में उन्होंने शायद ही कोई शॉर्ट गेंद फेंकी है. अगर कोई शॉर्ट बॉल हो तो उसे सरप्राइज हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. 90 प्रतिशत उन्होंने स्टंप्स को निशाना बनाकर गेंदें फेंकी हैं. सीम अच्छी होने के कारण गेंद हरकत कर रही है और बल्लेबाजों को अच्छी-खासी परेशानी भी हो रही है. व्हाइट बॉल क्रिकेट शुरू होने के बाद से यह 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.’



Source link

You Missed

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

Scroll to Top