Ravi Shastri said shubman gill and rishabh pant to be best option of india’s future captain not jasprit bumrah | Team India: बुमराह नहीं! रवि शास्त्री ने अगले टेस्ट कप्तान के लिए इन दो भारतीयों को बताया बेस्ट ऑप्शन

admin

Ravi Shastri said shubman gill and rishabh pant to be best option of india's future captain not jasprit bumrah | Team India: बुमराह नहीं! रवि शास्त्री ने अगले टेस्ट कप्तान के लिए इन दो भारतीयों को बताया बेस्ट ऑप्शन



Indian Cricket Team: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है. जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय उप-कप्तान थे और रोहित की अनुपस्थिति में उन्होंने भारत की कमान संभाली थी, लेकिन बुमराह के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में रोहित की जगह लेने की संभावना कम है. सेलेक्टर्स को लगता है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह भारत के लिए सभी टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. सेलेक्टर्स टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए शुभमन गिल पर विचार कर रहे हैं. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय व्यक्त की है.
‘बुमराह एक अच्छे विकल्प नहीं’
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी लगता है कि बुमराह टेस्ट कप्तान के लिए एक बेहतरीन विकल्प नहीं होंगे, क्योंकि नेतृत्व की जिम्मेदारी उन पर अतिरिक्त दबाव डालेगी. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (बुमराह) एक बार में एक मैच के हिसाब से खेलना होगा. वह गंभीर चोट के बाद अब वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल क्रिकेट खेला है, जो चार ओवर का क्रिकेट है. अब 10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाजी करने की परीक्षा होगी और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह यह है कि कप्तान होने के नाते उनके दिमाग पर कोई दबाव न हो.’
कप्तान बनने के ये दो अच्छे ऑप्शन
रवि शास्त्री ने नए भारतीय कप्तान के बारे में कहा कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगुआई करने के लिए आदर्श विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि गिल और पंत दोनों ही युवा हैं और उन्होंने आईपीएल में नेतृत्व का पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया है. बता दें कि गिल कप्तान की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. 
पूर्व कोच ने आगे कहा, ‘आप किसी को तैयार करते हैं और मैं कहूंगा कि शुभमन बहुत अच्छा लग रहा है. उसे अवसर दें. वह 25, 26 साल का है, उसे समय भी दें. ऋषभ भी है. मुझे लगता है कि ये दोनों ही स्पष्ट खिलाड़ी हैं, क्योंकि उनकी उम्र कम है और उनके पास एक दशक का समय है. इसलिए, उन्हें सीखने दें. अब उनके पास कप्तान के रूप में अनुभव है. अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना और इससे फर्क पड़ता है.’



Source link