Sports

Ravi Shastri Makes Big Statement On Rishabh Pant Batting In IPL 2022 Delhi Capitals | Ravi Shastri: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फॉर्म में लौटने का मिला फॉर्मूला, ऐसे मचाएगा IPL में गदर



Ravi Shastri On Rishabh Pant: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भारत के कई बड़े खिलाड़ी खराब से जूझ रहे हैं, इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. टीम इंडिया (Team India) का 24 साल का एक विस्फोटक बल्लेबाज भी इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है. इस खिलाड़ी की फॉर्म पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री का मानना हे कि इस प्लेयर को टी20 फॉर्मेट में आंद्रे रसेल की तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए.
शास्त्री की इस खिलाड़ी को सलाह
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में  दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. वे अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं. पंत के खेल पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार जब वे प्रवाह में आ जाता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए. उसे खेल के इस फॉर्मेट में रसेल की तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा,’आपकी निगाहें जम जाती हैं, आप अच्छी तरह से शॉट मार रहे हो तो ज्यादा मत सोचो. ये मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है, यदि आपको करारा शॉट लगाना है तो लगाओ. कौन जानता है कि ऐसा करने से आप लोगों की अपेक्षा से अधिक मैच जितवा सकते हो.’
सीजन की पहली फिफ्टी का इंतजार
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं. इस 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आक्रामक तेवरों की झलक तो दिखाई है लेकिन वे अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाएं हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अभी तक एक अर्धशतक भी नहीं जड़ा है.
रसेल की तरह खेले ऋषभ पंत
शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रसेल को उनका स्पष्ट रवैया अन्य बल्लेबाजों से अलग करता है. ऐसा रवैया पंत के लिए कारगर साबित होगा, जो आक्रामक पारी खेलने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा,’रसेल का रवैया अपने खेल को लेकर स्पष्ट है. जब वे लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है. कोई उसे नहीं रोक सकता. उसके दिमाग में तब कोई नकारात्मक विचार नहीं आता है.’ शास्त्री ने कहा,’ऋषभ भी इस तरह से बल्लेबाजी करने में सक्षम है और मुझे लगता कि वे इस तरह से सोचता है क्योंकि आप टी20 क्रिकेट में उससे कुछ विशेष पारियां देखोगे.’



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top