Sports

Ravi Shastri anguish over loss in indore test india vs australia narcissism and overconfidence | IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर बुरी तरह भड़के कोच, बयान से फैंस को लगेगी मिर्ची!



Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगेगा. ये मैच पिछले दो टेस्ट की ही तरह 3 दिन में खत्म हो गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों को ‘आत्ममुग्धता और अति आत्मविश्वास’ का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऐसे विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा बनाने के अति आतुर थी जिस पर गेंद काफी टर्न ले रही थी. उन्होंने बताया कि पिच पर पहले दिन से ही असमान उछाल था.
‘हल्के में लेने लगते हो…’
रवि शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘थोड़ी सी आत्ममुग्धता और थोड़ा सा अति आत्मविश्वास, देखिए क्या कर सकता है. इसमें आप चीजों को हल्के में लेने लगते हो, आप सतर्क नहीं रहते और यह मैच आपको नीचे ले आएगा. मुझे लगता है कि यह (हार) इन सभी चीजों का समन्वय था. जब आप पहली पारी को देखोगे तो जरा उनके द्वारा खेले गए कुछ शॉट को देखो, इस तरह की परिस्थितियों में दबदबा बनाने की कोशिश करने की अति उत्सुकता देखिए. इसका आकलन करने के लिए 1-2 कदम पीछे रखकर देखिए.’
हेडन ने जमकर की आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे टीम में अपनी जगह बचाने को खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम में भी बदलाव हुआ. केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया. इस तरह की चीजें थोड़ी अस्थिरता भरी होती हैं, खिलाड़ी अपना स्थान बचाने के लिए खेल रहे थे और ये मौके अलग तरह की मानसिकता बना सकते हैं.’ (एजेंसी से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top