Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगेगा. ये मैच पिछले दो टेस्ट की ही तरह 3 दिन में खत्म हो गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों को ‘आत्ममुग्धता और अति आत्मविश्वास’ का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऐसे विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा बनाने के अति आतुर थी जिस पर गेंद काफी टर्न ले रही थी. उन्होंने बताया कि पिच पर पहले दिन से ही असमान उछाल था.
‘हल्के में लेने लगते हो…’
रवि शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘थोड़ी सी आत्ममुग्धता और थोड़ा सा अति आत्मविश्वास, देखिए क्या कर सकता है. इसमें आप चीजों को हल्के में लेने लगते हो, आप सतर्क नहीं रहते और यह मैच आपको नीचे ले आएगा. मुझे लगता है कि यह (हार) इन सभी चीजों का समन्वय था. जब आप पहली पारी को देखोगे तो जरा उनके द्वारा खेले गए कुछ शॉट को देखो, इस तरह की परिस्थितियों में दबदबा बनाने की कोशिश करने की अति उत्सुकता देखिए. इसका आकलन करने के लिए 1-2 कदम पीछे रखकर देखिए.’
हेडन ने जमकर की आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे टीम में अपनी जगह बचाने को खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम में भी बदलाव हुआ. केएल राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया. इस तरह की चीजें थोड़ी अस्थिरता भरी होती हैं, खिलाड़ी अपना स्थान बचाने के लिए खेल रहे थे और ये मौके अलग तरह की मानसिकता बना सकते हैं.’ (एजेंसी से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
EAM Jaishankar in cyclone-hit Sri Lanka, India commits 450 million dollar reconstruction package
NEW DELHI: India has pledged a $450 million reconstruction and recovery package to Sri Lanka following the devastation…

