गोरखपुर. गोरखपुर के मानबेला में पीएम आवास लोकार्पण के मौके पर सदर सांसद रवि किशन विपक्ष पर जमकर बरसे. पार्टी और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने भाजपा काल में किए गए कार्यों को लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि आज महाराज जी की एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हमारे मुख्यमंत्री के कंधे पर हाथ रखे हैं. वो मानों कह रहे हों कि ये है हमारा नया भारत और ये है नये भारत का नया उत्तरप्रदेश. कंधे पर हाथ रख कर प्रधानमंत्री ने महाराज जी को आशीर्वाद दे दिया और कहा कि अब चलो, आप लड़ो, सत्यता के साथ लड़ो. क्योंकि विरोधी तो सारे लुटेरे थे जो यूपी को खा गये थे.
प्रधानमंत्री के शब्द थे कि कभी रुकना नहीं, कोविड काल में भी आप रूके नहीं. सीएम योगी की कर्मठता हर जाति और हर धर्म के लिए काम करने की है. विरोधियों की सोच तुष्टीकरण की सोच है, वो जिन्नावादी सोच के लोग हैं. 2017 से प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, गोरखपुर का कोई भी मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति बताए कि क्या कोई घबराया हुआ है. जो भी लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं वो भी है लाभार्थी, ये है भारतीय जनता पार्टी की सरकार.
फिर होगी योगी की सरकारअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रवि किशन ने विश्वास के साथ कहा कि आने वाले समय में भी योगी की ही सरकार बनेगी. उनका कहना था, 2022 में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एक भी कलंक आप पीएम पर नहीं लगा सकते हैं, एक भी कलंक आप सीएम योगी पर नहीं लगा सकते. यही तंत्र यही संसाधन पिछली सरकारों के पास था. पर क्या स्थिती थी सबको पता है. पहले सरकार कहती थी कि पैसा कहां से आएगा तो आज कहां से आ रहा है, पहले की सरकार लुटेरी थी, तुम सब लुटेरे थे, तुम्हारा परिवार अपना घर भरता था. आज ईमानदारी से जनता का पैसा जनता के कार्य आ रहा है.
कोरोना काल में कहां थे अखिलेश
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए रविकिशन ने कहा कि कोरोना काल में वो आजमगढ़ से गायब थे जबकि मैं गोरखपुर में हमेशा खड़ा था. आजमगढ़ सांसद मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. पर वो कोविड काल में कहां थे. मायावती जी कहां थी, प्रियंका गांधी कहां थी जब देश और प्रदेश को सबकी जरूरत थी. साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी यहां मीटिंग करके चली गईं. कांग्रेस की गोरखपुर में जिला कार्यालय चलता था 2019 से उस मकान का किराया कांग्रेस ने नहीं दिया. मकान मालिक ने ताला लगा दिया. ये झूठे लोग हैं. मैं गोरखपुर का सांसद हूं, मैं कहता हूं कि मेरी जनता का पैसा वो दे दें. बरसाती मेढ़क की तरह चुनाव आते ही बाहर निकल आये हैं सब, आजमगढ़ की जनता अपने सांसद को खोज रही है.
बस लेकर निकल पड़े हैं. हम भी जहां खड़े हो जाते हैं भीड़ हो जाती है. जो भीड़ आई थी वो ये देखने आई थी कि क्या कुछ सुधरे हैं पर ये लोग नहीं सुधरे हैं. लोग भाजपा को ही वोट देंगे. यूपी अब जाग गया है. यूपी में कानून व्यवस्था है, दबंग भाग गए हैं. यूपी में बाहुबली मुंह छुपा कर घूम रहा है, उसे रात में सपने भी भगवा पहने महराज जी दिखते हैं. यूपी को एक लीडर चाहिए, परिवार चलाने वाले लोग नहीं चाहिए.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Azamgarh news, Gorakhapur, PM Awas Yojana, Ravi Kishan
Source link

Was the Movie Star Sick Before He Died? – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford was a cinematic powerhouse. He shot to fame as a…