Ravi Bopara Magnificent 110 runs England Champions vs India Champions Yuvraj singh team Hat trick of defeats | हार की हैट्रिक… यंगिस्तान ने बचाई लाज, लेकिन ‘दिग्गजों’ ने कटा दी टीम इंडिया की नाक, 40 साल का बल्लेबाज बना ‘नासूर’

admin

Ravi Bopara Magnificent 110 runs England Champions vs India Champions Yuvraj singh team Hat trick of defeats | हार की हैट्रिक... यंगिस्तान ने बचाई लाज, लेकिन 'दिग्गजों' ने कटा दी टीम इंडिया की नाक, 40 साल का बल्लेबाज बना 'नासूर'



India Champions vs England Champions: मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच को भारतीय बल्लेबाज ड्रॉ कराने में सफल रहे. आखिरी दिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने क्रीज पर खूंटा गाड़कर नाबाद शतक ठोके, जिसने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें ध्वस्त कर दीं. एक तरफ युवा टीम इंडिया ने इस ड्रॉ के साथ लाज बचाई तो दूसरी और भारत के ‘दिग्गजों’ (India Champions) ने इंग्लैंड से हारकर टीम की नाक कटा दी. दरअसल, युवराज सिंह की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स खेल रही इंडिया चैंपियंस टीम को इंग्लैंड चैंपियंस ने 23 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने हार की हैट्रिक भी लगा दी.
23 रन से हारा भारत
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 13वें मैच में इंग्लैंड चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 23 रनों से हरा दिया. यह मैच मैनचेस्टर से 70 KM दूर हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था. इंग्लैंड चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रवि बोपारा नाबाद शतक के साथ भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. जवाब में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 200 रन ही बना पाई और मैच हार गई.
40 साल के बल्लेबाज का तूफानी शतक
40 साल के रवि बोपारा ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उन्होंने यह रन 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए. पीयूष चावला, विनय कुमार, वरुण आरोन, पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी की मुकाबले में जमकर धुनाई हुई. बिन्नी ने तो अपने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए. रवि बोपारा के तूफानी शतक के बाद अजमल शहजाद ने भारतीय बल्लेबाजों को जीत तक पहुंचने से रोका. उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
युसूफ पठान का अर्धशतक नहीं आया काम
 युसूफ पठान का अर्धशतक भी इंडिया चैंपियंस को जीत नहीं दिला पाया. उन्होंने 29 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे. स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर उन्होंने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. बिन्नी ने 13 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके भी लगाए. इससे पहले भारत की शुरुआत खराब हुई थी, जब रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए. शिखर धवन भी 17 रन ही बना सके. कप्तान युवराज सिंह ने 38 रन बनाए.
भारत ने लगाई हार की हैट्रिक
यह इंडिया चैंपियंस की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है. युवराज सिंह की टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है. इंडिया चैंपियंस की अब सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं. पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच रद्द हुआ था, लेकिन उसके बाद इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा है. उसके अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ युसूफ पठान और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार मिली. अब इंग्लैंड ने भी धूल चटा दी. 



Source link