Uttar Pradesh

Rashifal: इस दिन सूर्य करेंगे गोचर, इन राशियों पर टूटेगा पहाड़… अपने राशिफल के बारे में जानें



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी ग्रह अपना एक अवधि पूरा करने के बाद एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तित होते हैं. यानी ग्रह अपनी एक अवधि पूरा करने के बाद दूसरे राशि में परिवर्तन करते हैं. लिहाजा सभी ग्रहों के मुताबिक सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि सनातन धर्म में सूर्य गोचर को संक्रांति के नाम से भी जानते हैं और कुछ जगहों पर इस दिन को पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. ऐसी स्थिति में सूर्य देव 17 जुलाई को मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. कई राशि के जातकों के लिए यह सकारात्मक प्रभाव डालता है. तो कई राशि के लिए नकारात्मक प्रभाव डालता है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 17 जुलाई की सुबह 5:19 बजे पर सूर्य ग्रह मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद, सूर्य देव कर्क राशि से निकल कर 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे. किसी ग्रह का राशि परिवर्तन करना सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. किसी राशि पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो किसी राशि पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन सूर्य देव के कर्क राशि में प्रवेश करने से तीन राशि के जातकों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है इस राशि में शामिल…

मकर राशि

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान उनको व्यापार में कठिनाइयां होंगी. बाद-विवाद बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक तंगी से जूझना पड़ेगा.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी. व्यापार और कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव रहेगा.

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक पक्ष में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होगा. व्यापार में नुकसान होगा. अपनी वाणी में संयम रखने की आवश्यकता है. पारिवारिक संबंध में खटास पैदा होगी.

(नोट: यहां बताई गई समस्त जानकारी ज्योतिष के द्वारा आधारित है न्यूज़ एटिन की पुष्टि नहीं करता)
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Up news in hindi, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 10:11 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top