Gujarat Titans vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर 81 रन की पारी खेली. इस दौरान गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई.
राशिद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
बॉलिंग में शुभमन गिल के मुख्य हथियार राशिद खान इस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए. 4 ओवर में 31 रन दिए. वह एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे. इस मैच में राशिद खान की गेंद पर 2 छक्के लगे. इससे उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के देने वाले गेंदबाज बन गए. आईपीएल 2025 में राशिद की गेंदों पर कुल 33 छक्के लगे हैं.
सिराज का रिकॉर्ड टूटा
राशिद ने मोहम्मद सिराज के अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. सिराज ने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 31 छक्के दिए थे. 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने 30 छक्के खाए थे.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक…जिसने भारत के खिलाफ उगला जहर उसी अफरीदी का स्वागत? केरल कम्यूनिटी ने किया ये काम, मचा हंगामा
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज
33 – राशिद खान- 202531 – मोहम्मद सिराज- 202230 – युजवेंद्र चहल- 202430 – वानिंदु हसरंगा- 202230 – ड्वेन ब्रावो- 2018
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है…,’ महान फास्ट बॉलर का दावा, पहले गलत हो चुकी है भविष्यवाणी
राशिद के लिए भूलने वाला सीजन
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के लिए यह आईपीएल सीजन भूलने वाला रहा है. उन्होंने 15 मैच खेले हैं और 15 पारियों में गेंदबाजी की. इस दौरान सिर्फ 9 विकेट ही ले पाए. उन्होंने 9.34 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.
India reaffirms commitment to continue medical, humanitarian aid to Afghanistan
India has approved and implemented several key healthcare infrastructure projects in Afghanistan. These include the construction of five…

