Rashid Khan: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 11 रन जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 में अपना पहला ही मैच खेल रहे एक स्टार बॉलर ने जसप्रीत बुमराह और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. दरअसल, यह गेंदबाज गुजरात टाइटंस टीम का है. यह नाम कोई और नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान हैं.
राशिद खान का कमाल
गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया. राशिद खान ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की, जिसका कैच साई सुदर्शन ने पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने बुमराह और ब्रावो जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया.
बुमराह-ब्रावो को छोड़ा पीछे, टॉप पर कौन?
राशिद ने अपने 122वीं पारी में 150 विकेट हासिल किए, जिससे वह लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. मलिंगा ने 105वीं पारी में 150 विकेट लिए थे. वहीं, चहल ने 118वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. राशिद खान के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 124वीं पारी में आईपीएल में 150 विकेट हासिल किए. ड्वेन ब्रावो ने 137वीं पारी में यह कमाल किया, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 138 मैच लिए.
सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
लसिथ मलिंगा – 105 पारीयुजवेंद्र चहल – 117 पारीराशिद खान – 122 पारीजसप्रीत बुमराह – 124 पारीड्वेन ब्रावो – 134 पारी
राशिद खान को मैच में सिर्फ एक ही विकेट मिला. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 12 की इकॉनमी से 48 रन लुटाए. पंजाब किंग्स ने मैच में पहले बैटिंग करते हए 243/5 का मजबूत स्कोर बनाया. कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 44 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर 11 रन से हार गए.
90,000 voters must choose to retain service status or remain on local list
DEHRADUN: As the Election Commission of India (ECI) prepares to launch Special Intensive Revision (SIR) in Uttarakhand, nearly…

