Health

rap song singer honey singh gained weight in bipolar disorder nsmp | Honey Singh: इस दुर्लभ बीमारी में सिंगर का बढ़ गया था कई किलो वजन, जानें डिटेल



Bipolar Disorder Symptoms: अपने रैप और गानों से सबका दिल जीतने वाले फेमस रैप सॉन्ग सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हनी सिंह (Honey Singh) हाल ही में कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. हनी कोई अपने नए गाने की वजह से सुर्खियों में नहीं, बल्कि अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में हैं. इन्हें लोग यो यो हनी सिंग के नाम से ज्यादा जानते हैं. आपको बता दें कि यो यो हनी सिह कुछ समय पहले बाइपोलार डिसॉर्डर से गुजर चुके हैं. अब सिंगर ने इसपर खुलकर अपनी बात रखी है. हनी सिंह ने मेंटल हेल्थ इश्यूज़ (Mental Health Issues) पर बेबाकी से बात करते हुए कहा कि उन्हें बाइपोलार डिसॉर्डर के दौरान काफी दिक्कतों सा सामना करना पड़ा था. 
बाइपोलर बीमारी ने बिगाड़ दिया सबकुछहाल ही में हनी सिंह ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू किया. जिसमें यो यो हनी सिंह ने बताया कि 5 साल से ज्यादा उन्होंने बाइपोलर डिसॉर्डर की बीमारी को झेला है. इसी वजह से वे अपने काम और सिंगिंग करियर से काफी समय तक लोगों से दूर रहे. दरअसल, बाइपोलर डिसॉर्डर की बीमारी में व्यक्ति का मूड स्विंग बहुत होता है. इसमें एक समय व्यक्ति खुश रहता है, तो दूसरे समय दुखी.
कई किलो बढ़ गया था वजनफेमस रैप सिंगर हनी सिंह ने इससे पहले भी हुए इंटरव्यूज में बताया था कि उन्हें कुछ ऐसी दवाइयां खानी पड़ती हैं, जिसमें सोडियम (sodium) की मात्रा अधिक होती है. उन्होंने बताया कि मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए खाई जाने वाली इन दवाइयों के चलते उनका थायरॉइड और वेट गेन काफी ज्यादा हो गया. इन्हीं दवाओं के कारण हनी सिंह का कई किलो वजन (Honey Singh Weight Gain)बढ़ गया. 
कैसे किया रिकवरहनी सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बीमारी को झेलने के बाद तय किया कि वो इसे ठीक करके ही रहेंगे. इसके लिए उन्हें काफी समय तक मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने मेंटल फिटनेस और फिजिकल फिटनेस में आए बदलावों को ठीक करने के लिए 5 साल तक स्ट्रगल किया.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

महोबा में बैंक कैशियर की काली करतूत का हुआ पर्दाफाश, CCTV में नोट चोरी करते हुए पकड़ाया..वायरल हुआ वीडियो

Last Updated:December 19, 2025, 08:48 ISTमामले की पुष्टि होते ही बैंक प्रबंधन ने कैशियर मोहित खरे को तत्काल…

Scroll to Top