Jagan Mohan Rao: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्लेट ग्रुप टॉप किया. इतना ही टीम ने फाइनल मैच में मेघालय को हराकर प्लेट ग्रुप जीता भी. इस जीत के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव अरिश्नपल्ली ने हैदराबाद के खिलाड़ियों को अगले तीन सीजन में रणजी एलीट ट्रॉफी जीतने में सफल होने पर बड़ा इनाम देने का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है.
हैदराबाद क्रिकेट के अध्यक्ष का बड़ा ऐलानहैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव अरिश्नपल्ली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हर एक खिलाड़ी को बीएमडब्ल्यू कार और टीम को 1 करोड़ कैश इनाम. अगर टीम अगले 3 सालों में रणजी एलीट ट्रॉफी जीतती है.’ इसके साथ ही उन्होंने BCCI, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, ,महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, BCCI सचिव जय शाह समेत कई अकाउंट्स को टैग भी किया है.
— Jagan Mohan Rao Arishnapally (@JaganMohanRaoA) February 20, 2024
प्लेट ग्रुप जीतने पर मिला इनाम
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने मंगलवार को प्लेट ग्रुप जीतने के बाद टीम को 10 लाख रुपये के कैश इनाम की घोषणा की. उन्होंने सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम के कप्तान तिलक वर्मा, तन्मय अग्रवाल, तनय त्यागराजन, नीतीश रेड्डी और प्रग्नय रेड्डी के लिए 50,000 रुपये के कैश इनाम का भी ऐलान किया.
ED raids 13 locations in Punjab, Haryana and Delhi in donkey route case
Sources said that evidence gathered during searches conducted in February and July led to the identification of “second…

