Sports

ranji trophy 2024 kerala vs mumbai match day 1 highlights shivam dube ajinkya rahane| Shivam Dube: थमने का नाम नहीं ले रहा शिवम दुबे का बल्ला, T20 सीरीज के बाद रणजी में दिखाया जलवा



Ranji Trophy 2024, Kerala vs Mumbai Day-1 Highlights: भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपना शानदार फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी जारी रखते हुए आक्रामक अर्धशतक जमाया, लेकिन श्रेयस गोपाल के चार विकेट के दम पर केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में मुंबई को 251 रन पर ऑल आउट कर दिया. दुबे ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के समेत 72 गेंद में 51 रन बनाए. उनके अलावा भूपेन लालवानी (63 गेंद में 50 रन) और तनुष कोटियां (105 गेंद में 56 रन) ने भी अर्धशतक जमाए. 
फॉर्म में शिवम दुबे 
लालवानी और दुबे (Shivam Dube) मुंबई को 200 रन के पार ले गए, जबकि कोटियां ने 250 के पार पहुंचाया. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने दुबे शानदार फॉर्म में दिखे. केरल के लिए गोपाल ने 18.4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि बासिल थम्पी और जलज सक्सेना को दो-दो विकेट मिले. केरल की टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी.
कप्तान रहाणे फ्लॉप 
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई की कप्तानी कर रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस मैच में फ्लॉप रहे. वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. उन्हें बासिल थम्पी ने अपनी गेंद पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. बता दें कि रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा था कि वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन उनका इसी तरह का प्रदर्शन रहता है तो टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा  
बाकी मैचों का ऐसा रहा हाल 
कोलकाता में अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 55 रन और पांचवें विकेट के लिए अभिषेक पोरेल (नाबाद 47) के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी के दम पर बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चार विकेट पर 206 रन बना लिए. डिब्रूगढ़ में असम ने आंध्र को 188 रन पर आउट कर दिया और पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए. आंध्र के लिये शोएब मोहम्मद खान ने 63 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 49 रन बनाए. आंध्र के सात विकेट 70 रन पर गिर गए थे, जिसके बाद इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े. असम के लिए राहुल सिंह ने 46 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि मुख्तार हुसैन और आकाश सेन गुप्ता को दो दो विकेट मिले. ग्रुप बी का चौथा मैच मेरठ में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच हो रहा है, लेकिन खराब मौसम के कारण हले दिन का खेल नहीं हो सका.  
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top