Sports

ranji trophy 2024 all matches updates haryana won vs manipur narayan jagadeesan double century | Ranji Trophy 2024: हरियाणा ने दो दिन में मणिपुर से जीता मैच, तमिलनाडु के जगदीसन ने जड़ी डबल सेंचुरी



Narayan Jagadeesan Double Century: रणजी ट्रॉफी में हरियाणा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को ग्रुप ए के मैच में दूसरे दिन ही पारी और 338 रन से करारी शिकस्त दी. हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा ने नाबाद 250 रन बनाए, जबकि निशांत सिंधु ने 119 रन का योगदान दिया. वहीं, तमिलनाडु नारायण जगदीसन की नाबाद 248 रन की पारी की बदौलत रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर बनाया. स्टंप तक रेलवे ने 126 रन बना लिए हैं और दो बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
फ्लॉप रही मणिपुर की बल्लेबाजीहरियाणा ने दूसरे दिन सुबह दो विकेट पर 391 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 508 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में मणिपुर की टीम पहली पारी में केवल 77 रन पर आउट हो गई. हरियाणा की तरफ से राहुल तेवतिया और जयंत यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. मणिपुर की तरफ से प्रियोजीत सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 24 रन बनाए. मणिपुर के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाए. उसकी टीम 93 रन बनाकर आउट हो गई. 
नारायण जगदीशन की नाबाद डबल सेंचुरी
तमिलनाडु के नारायण जगदीसन की नाबाद 248 रन की पारी की बदौलत रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर बनाकर स्टंप तक रेलवे के 126 रन तक दो विकेट झटक लिए. 5 विकेट पर 286 रन से आगे खेलने उतरे तमिलनाडु के लिए जगदीसन ने कल के अपने स्कोर में 45 रन और जोड़कर फर्स्ट क्लास में अपना दोहरा शतक पूरा किया. जगदीसन को दूसरे छोर पर अच्छा साथ नहीं मिला, जिससे उन्होंने 45 रन और जोड़े. लेकिन दूसरे छोर पर खिलाड़ियों के आउट होने से तमिलनाडु की पारी खत्म हो गई. रेलवे के लिए आकाश पांडे ने तीन विकेट झटके. स्टंप तक रेलवे के लिए प्रथम सिंह 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेलवे के सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी (16) और विवेक सिंह (11) सस्ते में आउट हुए. 
झारखंड के बल्लेबाजों ने ठोके शतक
दिल्ली में खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में झारखंड ने विराट सिंह (108) और कुमार कुशाग्र (132) के शतकों के बावजूद सेना के खिलाफ अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए. झारखंड ने सुबह अपनी पहली चार विकेट पर 195 रन से आगे बढ़ाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की. सेना की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने चार विकेट लिए. सेना ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 128 रन बनाए थे. रवि चौहान 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
मयंक-पडीक्कल की सेंचुरी
मैसूर में गोवा को पहली पारी में 321 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (114) और देवदत्त पडीक्कल (101) के शतकों से स्टंप तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए. गोवा ने सुबह आठ विकेट पर 228 रन से खेलना शुरू किया और अर्जुन तेंदुलकर (53 रन) आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे. टीम के लिए स्नेहल कौथांकर (83) उनके शीर्ष स्कोरर रहे. विजयकुमार विशाक, एम वेंकटेश और रोहित कुमार को तीन-तीन विकेट मिले. 
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Friendly contest likely among INDIA bloc partners in Bihar's Bachhwara as Congress, CPI field candidates
Top StoriesOct 17, 2025

बिहार के बछवारा में INDIA गठबंधन के सहयोगियों के बीच मित्रवत प्रतिस्पर्धा की संभावना है क्योंकि कांग्रेस और सीपीआई ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है

बिहार विधानसभा चुनावों में बेगूसराय जिले के बछवारा विधानसभा क्षेत्र में एक दोस्ताना प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती…

Dipankar Bhattacharya slams Nitish Kumar for 'cocktail of crime, corruption, communalism' in Bihar
Top StoriesOct 17, 2025

दिपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में ‘जुर्म, भ्रष्टाचार, और सांप्रदायिकता’ के मिश्रण के लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा

बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर CPI(ML) लिबरेशन के महासचिव दिपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि वह…

Scroll to Top