Bihar Cricket Association: रणजी ट्रॉफी 2023-24 शुरुआत हो चुकी है. बिहार और मुंबई के बीच पटना के मोइनुल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले बवाल मचा गया. बिहार की दो टीमें मैच खेलने के लिए स्टेडियम के बाहर आ पहुंचीं. इसके बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में मानों हड़कंप मच गया हो. एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जारी की गई थी. वहीं, दूसरी टीम सस्पेंड सेक्रेटरी अमित कुमार द्वारा जारी की गई थी. हालांकि, मैच में प्रेसिडेंट द्वारा चुनी गई टीम खेलने उतरी. इस वाकये के बाद से BCA में भूचाल आ गया है. कुछ अनजान लोगों ने BCA के एक अधिकारी का ही सिर फोड़ दिया. कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Meet to revive tourism as J&K situation is normal
SRINAGAR: To restore confidence among travellers to visit Kashmir again after 26 people were killed in the Pahalgam…

