Sports

Ranji Trophy 2022 postponed due to corona virus BCCI gave information | क्रिकेट पर कोरोना का साया, शुरू होने से पहले रोकी गई भारत की ये बड़ी क्रिकेट लीग



नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से पूरे देश में बढ़ रहे हैं. कोरोना का असर खेलों पर भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है और दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग इस वायरस के चलते रोकी जा रही हैं. लेकिन इसी बीच भारत की रणजी ट्ऱॉफी को भी इस वायरस के चलते बीच में ही रोक दिया गया है. 
रणजी ट्रॉफी हुई सस्पेंड
भारत का शीर्ष घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी देश में बढते कोरोना मामलों के कारण 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को मंगलवार को यह जानकारी दी. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.
कई खिलाड़ी हुए संक्रमित 
बीसीसीआई टूर्नामेंट समिति के एक सदस्य ने बताया, ‘रणजी ट्रॉफी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और यह 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी.’ हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे. मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाए गए जो क्वारंटाइन में हैं. रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू और कोलकाता शामिल है.
देश में बढ़ रहे कोरोना मामले
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 30000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद कई क्रिकेट और फुटबॉल लीगों को देश में रोक दिया गया है. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top