Sports

रणजी मैच के दौरान दिखा ड्रामा, आउट होने के बावजूद फिर से बैटिंग के लिए उतरे रहाणे| Hindi News



Ranji Trophy: असम और मुंबई के बीच चल रहे रणजी मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे को उनके 16 साल के करियर में पहली बार फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद असम की टीम ने अपील को वापस ले लिया और रहाणे ने फिर से बल्लेबाजी की. एक समय पर मुंबई की टीम चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बना कर खेल रही थी और रहाणे का निजी स्कोर 18 रनों का था. इसके बाद उन्होंने एक गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया लेकिन उनके पार्टनर शिवम दुबे ने रन लेने से मना कर दिया. रहाणे काफी आगे आ चुके थे और असम के कप्तान डेनिश दास ने गेंद को उठा कर कीपर की तरफ थ्रो किया, लेकिन वह रहाणे को जाकर लग गई, जो क्रीज में वापस आने का प्रयास कर रहे थे.
रणजी मैच के दौरान दिखा जबरदस्त ड्रामाइसके बाद असम के सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट की अपील की और फील्ड अंपायर के द्वारा इस अपील को स्वीकार भी कर लिया गया. इस फैसले के ठीक बाद अंपायर ने टी ब्रेक की भी घोषणा कर दी. अब असम के पहली पारी में 84 रनों के जवाब में मुंबई के पांच बल्लेबाज सिर्फ 105 रन पर ही आउट हो चुके थे. हालांकि असम ने टी ब्रेक के दौरान अपील वापस लेने का फैसला किया और अंपायरों को भी इसके बारे में बताया.
आउट होने के बावजूद फिर से बैटिंग के लिए उतरे रहाणे
नियमों के अनुसार अगली गेंद फेंके जाने से पहले आउट करने की अपील को वापस लेना पड़ता है और बल्लेबाज तब ही फिर से बल्लेबाजी करने वापस आ सकते हैं, जब अंपायर इसे स्वीकार कर लें. सौभाग्य से रहाणे के आउट होने के बाद टी ब्रेक ले लिया गया था और इस बीच असम की टीम ने अपना फ़ैसला बदल लिया. फलस्वरूप 20 मिनट के बाद रहाणे फिर से मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए. हालांकि रहाणे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ चार रन जोड़कर 22 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 
रहाणे ने शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की
रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए थे तो मुंबई की टीम 60 के स्कोर पर चार विकेट गंवा कर खेल रही थी. इसके बाद रहाणे ने शिवम दुबे के साथ मिल कर एक अर्धशतकीय साझेदारी की. रहाणे का यह रणजी सीजन अब तक निराशाजनक रहा है और उन्होंने आठ पारियों में 16.00 की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए हैं. असम अपनी पहली पाली में सिर्फ 84 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गया था. चोट के बाद वापसी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 21 रन देकर छह विकेट लिए और असम के पूरे बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया.



Source link

You Missed

45K Patients Treated Daily At Basti Dawakhanas: Damodar Raja Narasimha
Top StoriesOct 22, 2025

बस्ती दावाखानों में प्रतिदिन 45 हज़ार रोगियों का इलाज किया जाता है: दामोदर राजा नरसिंह

हैदराबाद: बीआरएस वर्किंग प्रेसिडेंट के टी के रामा राव ने कांग्रेस सरकार द्वारा बस्ती दवाखानों की उपेक्षा और…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

अन्नकूट 2025: काशी विश्वनाथ में 56 भोग…बनारसी पान से लेकर लड्डुओं का लगा अंबार! देखें वीडियो

वाराणसी में अन्नकूट का उत्सव: काशी विश्वनाथ मंदिर में 56 व्यंजनों से सजाया गया दरबार वाराणसी, उत्तर प्रदेश।…

Scroll to Top