India vs England 4th Test: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 15.5 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां ‘फाइव विकेट हॉल’ पूरा कर लिया है. रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ ही अपने हमवतन और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया था.
रांची में अश्विन ने रचा इतिहासरांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में अपने कुल 35 ‘फाइव विकेट हॉल’ पूरे कर लिए. रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि इंग्लैंड की दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन (0) को आउट करते हुए हासिल की है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम आता है. हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं. कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 23 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया था.
भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
1. अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन – 35-35 बार
2. हरभजन सिंह (भारत) – 25 बार
3. कपिल देव (भारत) – 23 बार
4. भागवत चन्द्रशेखर (भारत) – 16 बार
टेस्ट क्रिकेट में किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल किए हैं. भारत के लिए अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट हासिल किए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 698 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 517 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 507 टेस्ट विकेट
10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट
iSense Fine-Tunes A Good Night’s Sleep With An Adjustable Pillow – Hollywood Life
Image Credit: iSense The holidays can be full of joy, good food, and quality time with loved ones. …

