GT vs CSK: आईपीएल 2025 में सीएसके की विदाई जीत के साथ हुई. धोनी एंड कंपनी ने अपने आखिरी मैच में गुजरात की टीम को 83 रन के बड़े अंतर से धूल चटा दी. सभी का फोकस पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन पर था जब धोनी अगले सीजन के बारे में बात करने उतरे. कयास लगाए जा रहे थे कि खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के चलते धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन माही के लिए मुद्दा प्रदर्शन नहीं फिटनेस है. धोनी ने अगले सीजन का सस्पेंस तो खत्म किया ही, इसी के साथ आईपीएल के बाद भी प्लान बता दिया है.
लास्ट मैच में शानदार प्रदर्शन
चेन्नई ने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया. डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक ठोके. वहीं, उर्विल पटेल और आयुष म्हात्रे ने 34 और 37 रन की आतिशी पारियों से टीम के स्कोर को 230 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जब बारी गेंदबाजों की आई तो नूर और कंबोज ने 3-3 विकेट झटके जबकि जडेजा ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कसी हुई बॉलिंग के चलते गुजरात की टीम 147 के स्कोर पर ही सिमट गई.
मैच के बाद क्या बोले धोनी?
मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा, ‘यह अच्छा है, मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था. हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, यह उन बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था. हमने बहुत अच्छा कैच नहीं किया है, लेकिन आज कैचिंग अच्छी थी.’ धोनी ने अगले सीजन को खेलने को लेकर कहा, ‘यह फिटनेस पर निर्भर करता है. मेरे पास निर्णय लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत है.’
ये भी पढ़ें… CSK vs GT: विदाई मैच में दहाड़े ‘किंग्स’… गिल-बटलर का जादू फेल, चेन्नई के यंगिस्तान ने बिगाड़ दिया खेल
प्रदर्शन नहीं है मुद्दा
धोनी ने आगे कहा, ‘आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के लिए रिटायर होने लगते हैं, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे. रांची वापस जाऊंगा, कुछ बैक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरा काम खत्म हो गया है, न ही यह कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं या नहीं आ रहा हूं. मेरे पास समय की विलासिता है. इसके बारे में सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा. जब हमने सीजन की शुरुआत की थी तो चार गेम चेन्नई में थे. हमने बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मुझे लगा कि पहली पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था. मैं बल्लेबाजी विभाग को लेकर चिंतित था. हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं, लेकिन कुछ खामियों को भरना है. ऋतुराज को अगले सीजन में बहुत अधिक चीजों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.’