Rampur News : घाटमपुर में बिरमा देवी का जादू…एक बीघे में उगाई ऐसी चीज, हर 15 दिन में छाप रहीं नोट

admin

दिल्ली: आज से 5 दिनों तक बारिश, आंधी के साथ गिरेगी बिजली, IMD का अलर्ट

Last Updated:May 25, 2025, 23:58 ISTरामपुर की बिरमा देवी ने एक बीघा जमीन में देसी पुदीने की खेती से हर 15 दिन में मुनाफा कमाया. पुदीने की खेती आसान और कम खर्चीली है, जिससे किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं.X

रामपुर की बिरमा देवी ने 1 बीघा में उगाया मुनाफे वाला पुदीना, हर 15 दिन में हो रहरामपुर. यूपी के रामपुर के घाटमपुर गांव की रहने वाली बिरमा देवी ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ कर दिखाने की ठान लो तो खेती भी बढ़िया कमाई का जरिया बन सकती है बिरमा ने एक बीघा जमीन में देसी पुदीने की खेती शुरू की है और अब हर 15 दिन में मुनाफा कमा रही हैंबिरमा बताती हैं कि उन्होंने पुदीना पिछले साल नवंबर में लगाया था और अब तक 4-5 बार इसकी तुड़ाई कर चुकी हैं उन्होंने एक बीघा में करीब 10 से 12 कियारी तैयार की हैं हर एक कियारी से एक बार में 20 से 25 किलो तक पुदीना निकल आता है यानी एक तुड़ाई में औसतन 250 किलो पुदीना तैयार हो जाता है.

बिरमा कहती हैं कि पुदीने की खेती बहुत आसान है न ज्यादा खर्च आता है और न ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है थोड़ी मेहनत और सही तरीका अपनाकर कोई भी किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकता है सबसे अच्छी बात ये है कि पुदीना 15 दिन में दोबारा काटने लायक हो जाता है यानी बार-बार फसल मिलने से आमदनी भी लगातार होती है.

मंडी में पुदीने की कीमत सीजन के हिसाब से 10 रुपये किलो से लेकर 200 रुपये किलो तक पहुंच जाती है यानी अगर सही दाम मिल जाए तो किसान को एक बीघा से ही लाखों रुपये की कमाई हो सकती है बिरमा का मानना है कि बाजार की मांग को समझकर अगर खेती की जाए तो कम जगह में भी बड़ा फायदा मिल सकता है. खास बात यह भी है कि पुदीना सिर्फ खाने में नहीं बल्कि दवाओं, घरेलू नुस्खों और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स में भी काम आता है यही वजह है कि इसकी डिमांड सालभर बनी रहती है.
Location :Rampur,Uttar Pradeshhomeagricultureरामपुर में इनका जादू…एक बीघे में उगाई ऐसी चीज, हर 15 दिन में छाप रहीं नोट

Source link