Uttar Pradesh

रामलला के स्वागत में आ रहे भास्कर…, जानें कैसे कल रामभक्तों पर बरसाएंगे कृपा?



Ayodhya Weather: पूरा देश इस समय रामलला के आने के खुशी में डूबा हुआ है. वजह हैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह. 22 जनवरी को प्रभु राम की स्वागत की तैयारियों में लोग डूबे हैं, लेकिन इस समय ठंड भी अपने चरम पर है. देश-प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है. इसके वजह से अधिकतर ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल चल रहीं है या फिर निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं., तो अयोध्या के मौसम का हाल जानना भी जरूरी है. उससे पहले, अयोध्या में सूर्योदय 06:50 और सूर्यास्त 17:34 बजे होगी.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अयोध्या का सुबह का टेंपरेचर अत्याधिक ठंडा रह सकता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा 8 बजे के बाद भास्कर यानी प्रभु सूर्य दर्शन देंगे. ठंड से लोगों को शाम 5-7 बजे तक हल्की राहत मिल सकती है. वहीं दृश्यता की बात की जाए तो सुबह में 100 मीटर से भी कम रह सकती है. सुबह में कोहरा छाया रह सकता है, लेकिन दोपहर होते ही दिन साफ हो जाएगा और दृश्यता बढ़ कर 1200 से 1500 मीटर हो जाएगी.

यहां देखिए आईएमडी का वेदर अपडेट-

आईएमडी का वेदर अपडेट.

सोमवार, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में काफी हलचल होने वाली है. इसको देखते हुए मौसम की जानकारी बहुत जरूरी है. अधितम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने की संभावना है. वहीं, हवाएं भी लोगों को ठिठुरन पैदा कर सकती हैं. हवाएं सुबह में 3 किलोमीटर प्रति घंटे से 5 किलोमीटर प्रति घंटे तक बह सकती हैं. वहीं बारिश की बिल्कुल भी संभावना हैं.

राम मंदिर को समर्पित वेबपेजराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित वेबपेज की शुरुआत की. इस वेबपेज की शुरुआत अयोध्या और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए की गई है.

वेबपेज के जरिए दुनिया भर में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा के पैटर्न सहित सभी मौसम मापदंडों की जानकारी दी जाएगी. अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नयी दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए मौसम की जानकारी वेबपेज पर उपलब्ध होगी.
.Tags: Ayodhya, IMD forecast, Ram MandirFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 20:55 IST



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर चल रहे मतभेद आखिरकार खुलकर सामने आ गए, जिसके बाद “सनातनी किन्नर…

Scroll to Top