Uttar Pradesh

रामलला के दर्शनों के लिए नहीं बढ़ेगा समय, ट्रस्ट ने सिरे से खारिज की बात – News18 हिंदी



अयोध्या. रामलला के दर्शन अवधि को नहीं बढ़ाया जाएगा. दर्शनों का समय बढ़ाए जाने की बात को खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने खारिज कर दिया है. गौरलतब है कि भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. इसका ताजा उदाहरण अयोध्या में बीते दिन हुआ कार्तिक मेला है जहां पर एक दिन में ही 25 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किये. रामलला के दर्शन के लिए बढ़ते श्रद्धालुओं की वजह से राम जन्मभूमि में हुई डीजीपी मुकुल गोयल के नेतृत्व में सुरक्षा समिति की बैठक में रामलला के दर्शन समय अवधि बढ़ाने पर मंथन हुआ था लेकिन अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों का मानना है कि बीते दिनों तमाम साजिश रामलला और अयोध्या के लिए की जा चुकी है और सुरक्षा कारणों से राम मंदिर ट्रस्ट विराजमान रामलला श्रद्धालु और स्थानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उनका साफ कहना है कि दर्शन दिन के समय ही संभव है. कनक भवन और हनुमानगढ़ी के तर्ज पर रामलला का दर्शन संभव नहीं है.
बैठक में हुआ था समय बढ़ाने पर विचारश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ट्रस्ट के सदस्यों और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल तथा सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ बीते दिनों राम जन्मभूमि परिसर में एक अहम बैठक हुई थी. बैठक में रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाने पर मंथन किया गया था. लेकिन अब ट्रस्ट रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं है. केवल दिन में ही रामलला का दर्शन श्रद्धालुओं को हो सकते हैं. चंपत राय ने कुछ सालों पहले हुई आतंकी घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा कारणों से दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की बात सिरे से खारिज की है.
समय बढ़ाना है लेकिनचंपत राय ने कहा कि रामलला के दर्शन अवधि बढ़ाई जानी चाहिए लेकिन 5 जुलाई 2005 की घटना और उसके बाद भी गलत हरकतों को अंजाम देने का इरादा रखने वाले कुछ लोग पकड़े गए. परेशानियां सभी की समझनी हैं. हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसी परिस्थिति बनना तो संभव नहीं है. किसी भी गलत परिस्थिति में लोगों की जान पर खतरा होगा. हमारे लिए ठाकुर जी की सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं और स्‍थानीय लोगों की जान की सुरक्षा भी अहम है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Ram Lala, Up news in hindi



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top