Uttar Pradesh

रामलला के दरबार में भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं! रुकना-खाना होगा मुफ्त, जानें ट्रस्ट का प्लान



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या विश्व पटल पर अपनी संस्कृति का परिचय दे रही है. चारों तरफ अयोध्या की चर्चा चल रही है. वहीं, देश के राम भक्त अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन करने के लिए व्याकुल हो रहे हैं. अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आने का प्लान कर रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम विराजमान हो गए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के साथ ही अयोध्या में लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. आप अगर अयोध्या आ रहे हैं, तो आपको दो प्रमुख मार्ग मिलेंगे. इसमें पहला मार्ग राम पथ होते हुए जन्मभूमि पथ पर मिलेगा, तो दूसरा मार्ग राम पथ होते हुए भक्ति पथ पर मिलेगा. इन दोनों मार्ग से आप रामलला के आसानी से दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.

25000 लॉकर की फ्री सुविधाइस बीच जैसे ही आप बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पथ पर आते हैं, वैसे ही राम मंदिर द्वारा संचालित सुविधा केंद्र दिख जाएगा. इस जगह आपको फ्री मिलने वाली सुविधाएं नजर आएंगी. अगर आप दर्शन संबंधित जानकारी के लिए पूछताछ करते हैं, तो यहां आपको एक काउंटर मिलेगा. राम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट फ्री में पीने के पानी की सुविधा के अलावा 25000 लॉकर की फ्री सुविधा दे रहा है. इसके अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए फ्री में व्हीलचेयर की सुविधा भी है.

रामभक्तों के लिए टेंट सिटी का निर्माणगौरतलब है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा भी फ्री रखी है. वहीं, भक्तों के ठहरने के लिए भी कई जगहों पर अस्थायी टेंट सिटी का निर्माण किया है, जहां आप रात्रि गुजार सकते हैं. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग स्थान पर भोजन की व्यवस्था की गई है, जो कि एकदम फ्री है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 19:26 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

Last Updated:September 18, 2025, 23:12 IST Pilibhit News:पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना जाता…

Scroll to Top