Sports

Ramiz Raja questions media over Virat Kohli century and baba azam got superb reply watch video | ‘मैं कुदरत का निजाम कहूंगी…’ रमीज राजा ने विराट और बाबर की तुलना पर मीडिया से ही पूछा सवाल तो मिला करारा जवाब



Ramiz Raja on Virat Kohli Century: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा हाल में अपने इंटरव्यू में काफी मुखर नजर आए हैं. वह अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं. अब ऐसा ही एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह विराट कोहली के 71वें शतक के बारे में बात कर रहे हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट, बाबर आजम और विराट को लेकर मीडिया से ही सवाल करते हैं लेकिन एंकर से उन्हें करारा जवाब मिलता है.
विराट ने जड़ा था तीन साल बाद शतक
विराट कोहली ने हाल में एशिया कप-2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया. यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि विराट करीब तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरे अंक तक पहुंचने में कामयाब रहे. कोहली हालांकि उस मैच में भाग्यशाली भी साबित हुए क्योंकि उनके कैच फील्डर लपक नहीं पाए. इसी को लेकर रमीज राजा ने सवाल किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के दौरान कोहली के चार कैच छूटे थे, लेकिन किसी भी भारतीय प्रशंसक ने इस बारे में बात नहीं की.
रमीज ने उठाए सवाल
रमीज ने आगे मीडिया पर ही सवाल किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक बनाता है तो उसे मीडिया में उसी अंदाज में क्यों नहीं चलाया जाता, जैसे विराट को दिखाया गया. समा टीवी की एंकर ने राजा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक करीब तीन साल तक नहीं बनाया था, वरना यह इतना महत्वपूर्ण नहीं होता.’
‘कुदरत का निजाम कहूंगी’
राजा ने फिर कहा, ‘आप किस बारे में बात कर रहे हैं? उस मैच में उनके चार कैच गिराए गए थे, वह भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ. मेरा कहना यह है कि अगर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक बनाता है तो उसे उस तरह से क्यों नहीं चलाया जाता है. मीडिया में?’ एंकर ने फिर से रमीज को काउंटर करते हुए कहा, ‘उन चार कैच छूटने को तो मैं कुदरत का निजाम (प्रकृति का नियम) कहूंगी. यह ‘कुदरत का निजाम’ इन दिनों बहुत चल रहा है.’
Ramiz Raza tried to troll Virat Kohli but got brutally trolled by Pakistani Anchor#ramizraja #ViratKohli @imVkohli #QudratKaNizaamCredits: Samaa Tv pic.twitter.com/KnlORsFoFL
— Cricket Fan (@sangwancricket) October 5, 2022
सकलैन ने किया था इस शब्द का इस्तेमाल
दरअसल, ‘कुदरत का निजाम’ शब्द हाल ही में पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने इस्तेमाल किया था, जब इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इसके बाद पाकिस्तान को 11 अक्टूबर (मंगलवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 




Source link

You Missed

Four farmers die by suicide in past 15 days as unseasonal rains ruin crops in Saurashtra
Top StoriesNov 11, 2025

पिछले 15 दिनों में सौराष्ट्र में अनseasonal बारिश से फसलें नष्ट होने के कारण चार किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

भानवाड़ तालुका के द्वारिका जिले में 37 वर्षीय कारसनभाई वावनोटिया की भी ऐसी ही दुःखद परिस्थितियों का सामना…

Residents of 3 AP Villages Risk Lives to Cross Stream on Makeshift Log Bridge
Top StoriesNov 11, 2025

अंधकारमयी पहाड़ी क्षेत्र में तीन गांवों के निवासी जोखिम भरे तरीके से पुल बनाकर नदी पार करते हैं।

विशाखापट्टनम: लगभग एक दशक से अर्धपुरम, तुम्मलपलेम और मुनगाला पेलेम के आदिवासी परिवारों को बाहरी दुनिया से कटा…

Scroll to Top